चीन में कहर बरपाने के बाद अब कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में छा चुका है। कोरोना के पीड़ितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। कोरोना के कहर को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि कि WHO ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है। ऐसे में कोरोना को लेकर लोगों में भारी दहशत है, स्कूल, कॉलेज, कई ऑफिस और संस्थान बंद हो चुके हैं। साथ ही लोग सफ़र करने से भी बच रहे हैं। खासकर फ्लाइट, बस, ट्रेन और मेट्रो से सफ़र करने वाले लोग में इस बात का खासा डर है कि कहीं वो कोरोना के शिकार न हो जाएं। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो काफी हद तक कोरोना के असर से बचा जा सकता है। 

ऐसे करें बचाव

अगर किसी वजह से आपको फ्लाइट, ट्रेन, मेट्रो या बस लेनी पड़ रही है तो कुछ बातों का ध्यान रखें…

  • जैसे कि हेल्प डेस्क, हैंडलबार, रेलिंग को छूने के बाद सैनेटाइजर से अपने हाथ को साफ कर लें। 
  • इसके बाद सीट पर बैठने से पहले कोशिश करें कि उसे साफ कर लें। 
  • पब्लिक वाशरूम यूज करते वक्त भी सतर्क रहें। 
  • इसके अलावा फ्लाइट या ट्रेन में खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक सावधानी ये है कि यात्रा के दौरान मास्क पहन कर रखें।