एकता कपूर के सबसे फेमस और सक्सेसफुल शो कसौटी ज़िन्दगी की का रिबूट वर्ज़न 25 सितंबर से टीवी पर शुरू होने वाला है। इस शो के रिबूट वर्ज़न का लोगों को बेसब्री से लोगों को इंतज़ार है। शो का प्रोमो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब चैनल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एकता कपूर बता रही हैं कि क्यों उन्होंने अपने क्लासिक कैरेक्टर्स प्रेरणा और अनुराग के लिए एरिका और पार्थ को क्यों चुना।

कोलकाता में शो के लॉन्च पर एकता कपूर ने बताया था कि एरिका को अपने शो में लेने का मन उन्होंने तभी बनाया था जब उन्होंने पहली बार एरिका के शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का प्रोमो फेसबिक पर देखा था। उस वक्त एरिका को देखकर उन्होंने अपनी दोस्त से पूछा था कि कौन है ये लड़की।
 

 
 
और पार्थ को अनुराग बनाने के पीछे एकता ने दलील दी थी कि पार्थ के लुक्स खासकर आंखों में गहराई थी जो कि आजकल एक्टर्स में कम ही दिखती है। उन्होंने कहा था कि आजकल अच्छा दिखने का मतलब है अच्छी बॉडी, बायसेप्स, लड़की घूमाना आदी। बहुत कम एक्टर्स अब अपनी आखों के एक्सप्रेशन से अच्छे दिखते हैं।