एकता कपूर के सबसे फेमस और सक्सेसफुल शो कसौटी ज़िन्दगी की का रिबूट वर्ज़न 25 सितंबर से टीवी पर शुरू होने वाला है। इस शो के रिबूट वर्ज़न का लोगों को बेसब्री से लोगों को इंतज़ार है। शो का प्रोमो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब चैनल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एकता कपूर बता रही हैं कि क्यों उन्होंने अपने क्लासिक कैरेक्टर्स प्रेरणा और अनुराग के लिए एरिका और पार्थ को क्यों चुना।
Find out all about Prerna and Anurag from Ekta Kapoor herself! #KasautiiZindagiiKay, Starts 25th Sept at 8pm only on StarPlus.@IamEJF @LaghateParth @ektaravikapoor pic.twitter.com/IvKHv2pEvQ
— StarPlus (@StarPlus) September 13, 2018
