जब से एकता कपूर ने ये बताया है कि वो अपने सुपरहिट शो कसौटी ज़िन्दगी की का रिबूट लेकर आ रही हैं तभी से दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शो का प्रोमो, प्रेरणा का किरदार करने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस औ अनुराग बसु के किरदार में पार्थ लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये भी खबरें हैं कि इस शो में हिना खान भी शो क सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक कमौलिका की भूमिका में नज़र आएंगी।
अब एकता कपूर ने शो से जुड़ा एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान दर्शकों को प्रेरणा और अनुराग के अनोखे प्यार की कहानी सुनाते हैं। शाहरुख कहते हैं, प्रेरणा और अनुराग रेल की पटरी की तरह हैं जो एक दूसरे के साथ तो चलते हैं, लेकिन कभी मिल नहीं पाते हैं। इस वीडियो में जहां अनुराग और प्रेरणा के रूप में पार्थ और एरिका आपको अपने लुक्स और ऐटीट्यू़ड से इम्प्रेस करते हैं, वहीं शाहरुख खान इस पुरानी लव स्टोरी के चार्म को बरकरार रखते हुए अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों का दिल जीतते हैं। देखिए ये वीडियो-
