सर्विंग–4 तैयारी का समय-10-20 मिनट बनने में समय-30 मिनट
सामग्री :
- उबली मैकरोनी ½ कप, टमाटर 4-5,
- प्याज 1,
- हरी मिर्च 1, नमक स्वादानुसार
- मोजरेला चीज़ 4 बड़ा चम्मच,
- लील-पीली-हरी शिमलामिर्च 4 बड़े चम्मच।
विधि :
- टमाटर को ऊपर से स्लाइस कर अंदर का गूदा निकाल लें।
- इस गूदे में कटी प्याज, शिमला मिर्च,
- चीज़, नमक व उबली मैकरोनी मिलाएं व टमाटर में भरें।
- इन टमाटरों को गरम अवन में 180. पर 7-8 मिनट तक बेक करें।
