Winter Sweets
Winter Sweets

सर्दियों में हैप्पी और हेल्दी रहने के लिए इन मिठाइयों का ज़रूर लें आनंद

आज हम आपको ऐसी पाँच ट्रेडिशनल मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको सर्दियों में खाने से आपको मज़ा तो आयेगा ही, आपकी सेहत को भी इससे बहुत से फ़ायदे मिलेंगे।

Winter sweets: सर्दियों के मौसम में तरह-तरह के पकवान बनाने और खाने का अपना अलग ही मज़ा है। लेकिन मौसम बदलने के साथ ही हमें इस मौसम के खाने-पीने का आनंद लेने के लिए ख़ुद को हेल्दी बनाये रखना भी ज़रूरी है। इसलिए इस समय आप ऐसी चीज़ों को अपनी डाइट में शामिल करें जो आपको गर्माहट भी दें और आपकी इम्युनिटी भी बूस्ट करें, जिससे आप सर्दी, ख़ासी जैसी मौसमी बीमारियों से बच सकें। चलिए आज हम आपको ऐसी पाँच ट्रेडिशनल मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको सर्दियों में खाने से आपको मज़ा तो आयेगा ही, आपकी सेहत को भी इससे बहुत से फ़ायदे मिलेंगे।

Also read: घर पर बनाएं काबुली चना पुलाव, डिनर का बढ़ेगा स्वाद: Kabuli Chana Pulao Recipe

गाजर का हलवा

gaajar halwa
gaajar halwa

सर्दियां में गाजर खूब आती है। इन ताज़ी, रसीली गाजरों से आप हलवा ज़रूर बनायें। दूध, घी, चीनी और इलायची डालकर गाजर से बना यह हलवा स्वाद में तो अच्छा होता ही है, हमारी सेहत के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद होता है क्योंकि इसमें विटामिन-ए और आयरन की भरपूर मात्रा होती है। इससे इम्युनिटी बढ़ती है, शरीर को गर्मी भी मिलती है और हम दिनभर एनर्जेटिक भी महसूस होता है। साथ ही इससे स्किन भी अच्छी होती है। इलायची की एंटीइफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाचन में मदद करती है।

पंजीरी

Nutritious Recipes for Pregnancy
Nutritious Recipes for Pregnancy

पंजीरी का भी आनंद आप सर्दियों ले सकते हैं। गेहूं का आटा, घी, ड्राईफ्रूट्स और गुड़ का इस्तेमाल करके बनायी जाने वाली पंजीरी बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है। इससे शरीर को गर्मी और एनर्जी मिलती है। इससे हेल्दी फैट्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेट्स भी मिलते हैं। आटे में विटामिन-ई, तो वहीं घी में ब्यूटिरेट होता है, जो एक शॉर्ट-चेन फैटी एसिड है। इसमें सूजन-रोधी गुण पाए गए हैं। इसके अलावा, बादाम और अखरोट जैसे सूखे मेवों को इसमें मिलाने से ओमेगा-3 की मात्रा बढ़ जाती है, जो सूजन से लड़ने और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।

तिल गुड़ की गजक, लड्डू

Till-gud gajak
Till-gud gajak

सर्दियों के इन तीन महीनों में तिल और गुड़ से बनी गजक और लड्डू तो हर किसी को दीवाना बना देते हैं। बस हर दिन लगता है इन्हें खाते जाओ। यह सेहत को भी बहुत फ़ायदे पहुँचाते हैं। तिल और गुड़ दोनों की तासीर गर्म होती है जिसे शरीर को गर्माहट मिलती है। कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर तिल शरीर के डीटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है। इसके सेवन से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। ये इम्युनिटी बूस्ट करने का भी काम करते हैं।

मूंगफली-गुड़ की चिक्की

गुड़ और मूंगफली से बनी यह मिठाई उत्तरी भारत में बहुत फेमस है। अलग-अलग साइज और शेप में मिलने वाली यह कुरकुरी चिक्की सभी को भाती है। प्रोटीन-रिच मूँगफली और आयरन-रिच गुड़ सर्दियों में सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद हैं। मूँगफली के अलावा तिल से बनी तिल चिक्की भी बहुत टेस्टी और हेल्दी होती है।

Gud ki Chikki
Gud ki Chikki

गोंद लड्डू

गोंद, घी और ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स से बने ये गोंद के लड्डू सर्दियों में ज़रूर खाने चाहिए। इनसे शरीर को खूब ताक़त मिलती है। इस मौसम में अगर आप हर दिन एक लड्डू खाते हैं तो आप सर्दी, खांसी जैसी बीमारियों से बचे रहेंगे।

तो, आप भी सर्दियों के मौसम में इन ट्रेडिशनल मिठाइयों का आनंद ज़रूर लें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...