सर्व- 2,तैयारी में समय- 15 मिनट,बनने में समय- 30 मिनट

सामग्री-

  • मैदा 1 कप,
  • मिल्कमेड 1/4 कप,
  • चीनी 1/4 कप,
  • नींबू का रस
  • 1/2 छोटा चम्मच,
  • आॅरेंज एसेंस 1/4 छोटा चम्मच,
  • आरेंज जूस 1/2 कप,
  • तेल 1/4 कप,
  • बेकिंग पाउडर 1 चुटकी,
  • बेकिंग सोडा 1 चुटकी,
  • संतरी रंग 1 चुटकी।

विधि –
1. सबसे पहले मैदा, बेकिंग पाउडर व बेकिंग सोडा एकसाथ छानें।

2. इसमें चीनी, मिल्कमेड, जूस, तेल, नींबू का रस, एसेंस व रंग एकसाथ छानें। फिर छना हुआ मैदा मिश्रण डालकर मिलाएं।

 3. 20-25 मिनट तक पहले से गर्म ओवन में 180 पर बेक करें।

ये भी पढ़ें-

फेस्टिवल पर ट्राई करें ये लो कैलोरी इंडियन ट्विस्टेड मिठाइयां

अपने डेजर्ट को बनाएं चॉकलेटी…ट्राई करें हॉट चॉकलेट सॉस रेसिपी

संतरे के इस सीजन में बनाएं ऑरेंज योगर्ट