सामग्री

मटर के दाने आधा किलो, देसी घी दो बड़े चम्मच,  हरी इलायची पिसी हुई, पिसे भांग के पत्ते आधा छोटा चम्मच, दस काजू, खरबूजे के बीज आवश्यकतानुसार, चीनी आधा प्याला।

विधि

मटर के दानों को आधे प्याले पानी केसाथ पीस कर भारी पेंदे की कड़ाही में डाल कर इतना पकाएं कि मटर सूख जाए। घी, चीनी, इलायची, भांग डाल कर भूनें। ठंडा करें व चिकने हाथों से पेड़ों का आकार दें। काजू व बीजों से सजा कर भांग व मटर के पेड़े
परोसें।