एगलेस चाॅकलेट केक

सर्व- 3,तैयारी में समय-15 मिनट,बनने में समय-40 मिनट (बेकिंग टाइम तक)

सामग्री-

  • मैदा 1. 1/2 कप,
  • चीनी 1 कप,
  • दही 1 कप,
  • तेल 1/2 कप,
  • मीठा सोडा 1/2 छोटा चम्मच,
  • कोको पाउडर 4 छोटे चम्मच,
  • वनीला एसेंस 2 छोटे चम्मच,
  • बेकिंग पाउडर 1/2 छोटा चम्मच,
  • दूध् 1/2 कप।

विधि

1. सबसे पहल चीनी, दही व तेल एक-साथ मिलाएं। इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा व दूध डालें।
2. फिर कोको पाउडर भी मिला दें। अब ओवन में 25-30 मिनट तक 180 पर बेक करें।

चाॅकलेट ड्राई फ्रूट केक

 

 

 

 

 

 

सर्व- 3,तैयारी में समय- 15 मिनट,बनने मेंं समय-40 मिनट (बेकिंग टाइम तक)

सामग्री-

  • मैदा -75 ग्राम,
  • मक्खन -100 ग्राम,
  • कोको पाउडर- 25 ग्राम,
  • चीनी -100 ग्राम,
  • अंडे -2,
  • बेकिंग पाउडर 1/2 छोटा चम्मच,
  • वनीला एसेंस 1 छोटा चम्मच,
  • मिले-जुले मेवे 100 ग्राम,
  • दूध-1-2 छोटे चम्मच।

विधि

  1. सबसे पहले मक्खन और चीनी की क्रीम बनाएं। मैदा, कोको पाउडर व बेकिंग पाउडर एक साथ छानें।
    2. इसमें क्रीमयुक्त, मक्खन, एसेंस व दूध मिलाएं। मेवे डालें। 25-30 मिनट तक पहले से गर्म ओवन में 180 से. पर बेक करें।

ये भी पढ़ें-

फेस्टिवल पर ट्राई करें ये लो कैलोरी इंडियन ट्विस्टेड मिठाइयां

अपने डेजर्ट को बनाएं चॉकलेटी…ट्राई करें हॉट चॉकलेट सॉस रेसिपी

संतरे के इस सीजन में बनाएं ऑरेंज योगर्ट