सर्व-2 तैयारी में समय- 15 मिनट,बनने में समय-30 मिनट

सामग्री-

  • मलाई 1 कप,
  • चीनी 1 कप,
  • मैदा 2 कप,
  • अंडे 4,
  • बेकिंग पाउडर 1 छोटा चम्मच,
  • नींबू का रस 2 छोटे चम्मच,
  • कटे मेवे 1/2 कप,
  • वनीला एसेंस 1 छोटा चम्मच।

विधि

1. सबसे पहले मलाई और चीनी को मिलाकर एक मिनट तक फेटें।

2. फिर मैदा व अंडे डाल कर फेटें।

3. अब नींबू का रस व बाकी सामग्री भी डालें और 20-25 मिनट तक 180 पर बेक करें।

कुछ और भी मज़ेदार केक्स की रेसिपी भी पढ़ें-

केक डोनट्स विद मल्टीकलर स्प्रिंकल्स

ऑस्ट्रेलियन स्पंज केक- लैमिंगटन

मज़ेदार अन्नानास केक रेसिपी