सर्व 6 तैयारीः 15 मिनट कुकिंग टाइमः 20 मिनट
सामग्रीः
- पिघली हुई चाॅकलेट 3/4 कप, मफिन 5,
- ताजी क्रीम 3 बड़े चम्मच,
- नोज़ल बैग 1,
- गुलाबी क्रिस्टल चीनी,
- कैंडी सेवईंयां,
- छोटी गोलियां,
- दिल के आकार की कैंडी।
विधि
- सबसे पहले मफिन ऊपर से काटें। अब पिघली चाॅकलेट व ताजी क्रीम एक डोंगे में मिलाएं।
- इस भरावन को नोज़ल बैग में भरें और मफिन्स पर पाइपिंग करें।
- अब केक की सजावट गुलाबी क्रिस्टल चीनी, कैंडी सेवईं, छोटी गोलियों, दिल के आकार की कैंडी तथा कैंडी से सजाकर सर्व करें।
ये डेजर्ट्स भी पढ़ें-
