बनाने का समय: 15 मिनट
सामग्री : १रबूजे के बीज गुदा समेत 1 कप, नींबू का रस 1 बड़ा चम्मच, पुदीने की पत्तियां 8-10, चीनी 1 बड़ा चम्मच।
विधि: खरबूजे के बीज में चीनी, नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां डालकर पीस लें। फिर उसे छान लें। बर्फ का चूरा गिलास में डालकर ऊपर से मोजितो डालें और ठंडा-ठंडा
सर्व करें।
ये भी पढ़े-
