बनाने का समय: 10 मिनट
सामग्री: पाइनएप्पल 1, बेसिल के पत्ते 1/2 कप, शुगर सिरप 1 बड़ा चम्मच, नमक स्वादानुसार।
विधि: पाइनएप्पल का जूस निकाल लें। बेसिल के पत्तो को भी पीस कर जूस बना लें। पाइनएप्पल के जूस में नमक और शुगर सिरप मिला लें। अब गिलास में 1/4 बर्फ का चूरा डाले, फिर पाइनएप्पल जूस डालें और सबसे ऊपर बेसिल का जूस डाले। बेसिल के पत्तों से सजा के ठंडा-ठंडा सर्व करें।
ये भी पढ़े-
