सैलेड में लाना हो जान,या लाना हो बर्गर में जबरदस्त फ्लेवर या फिर सैंडविच में देना हो टैंगी ट्विस्ट ऐसे किसी भी तरह के टेस्टी एक्सपेरिमेंट्स के लिए आपकी मदद करता है मेयोनीज़। आज मेयोनीज़ को डिफरेंट रेसिपीज़ में इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ये डिप्स की तरह भी काम आती है। चटोरी गृहलक्ष्मी बनने के लिए अब आप भी भेजें मेयोनीज़ से बनी कोई भी मज़ेदार रेसिपी या फिर कोई मज़ेदार टेस्टी ट्विस्ट।  चुनी हुई दो रेसिपीज़ को मिलेगा डॉ.ओटकर फनफूड्स की तरफ से शानदार गिफ्ट हैंपर। आप ये रेसिपीज़  चटोरी गृहलक्ष्मी पर भेज सकती हैं। तो अब देर किस बात की। जल्दी से इस मज़ेदार कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए भेजें अपनी टेस्टी मेयोनीज़ रेसिपी।