सामग्री
सैंडविच ब्रेड-10 स्लाइस
पत्ता गोभी-100 ग्राम
गाजर-100 ग्राम
शिमला मिर्च,(लाल हरी और पीली)-छोटी
मेयोनीज़-1 कप
नमक-स्वादानुसार
काली मिर्च-चुटकी भर
विधि-
सारी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। अब सारी सब्जियों को चॉपर में काट लें। आप चाहें तो कद्दूकस भी कर सकते हैं।
एक बाउल में मेयोनीज़ डालें। इसके बाद नमक,काली मिर्च स्वादानुसार मिला लें।
अब सारी सब्जियां मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे ब्रेड पर लगाएं। तैयार है पौष्टिक और स्वादिष्ट सैंडविच।
इन्हें भी पढ़ें
चटोरी गृहलक्ष्मी संजना शंकर से सीखें चीज़ी क्रीमी पोटैटो सैंडविच रेसिपी
चटोरी गृहलक्ष्मी रजनी से सीखें क्विक हैल्दी चना चाट रेसिपी
