सामग्री
  • सोया फ्लेक्स 25 ग्राम
  • ब्रेड -8 पीस
  • पनीर चौकोर पीस में ब्रेड के स्लाइस के सामान पतले स्लाइस
  • मक्के के दाने 25 ग्राम
  • शिमला मिर्च बारीक कटी-50 ग्राम
  • गाजर कसी हुई -50 ग्राम
  • सलाद के पत्ते -4 नमक
  • काली मिर्च-स्वादानुसार
  • ऑलिव आयल -1 चम्मच
  • सिरका -एक चम्मच
 
विधि-
  1. सर्वप्रथम सोया फ्लेक्स को सादे पानी में 5 मिनट के लिए भिगोएं।
  2. फिर पानी निचोड़ कर एक बड़े बाउल में डालें, उसी में मक्के के दानें, शिमला मिर्च, गाजर डालें, नमक कालीमिर्च आलिव आयल व सिरका मिलाएं।
  3. अब ब्रेड के किनारे काटें।
  4. एक ब्रेड के पीस स्लाइस रखें और सोया फ्लेक्स मिश्रण को उस पर फैलाएं अब दूसरी ब्रेड पर थोड़ा मक्खन फैलाएं और इस ब्रेड के उपर पलट कर रखें।
  5. इसी प्रकार बाकी सैंडविच भी तैयार कर लें ।
  6. इन्हें ग्रिल कर लें तथा तिकाने काट कर सर्व करें।
  7. यह बहुत ही पौष्टिक सैंडविच है।
  8. बच्चों के टिफिन में रखने के लिए बहुत स्वादिष्ट व पौष्टिक सैंडविच है। 
 ये भी पढ़ें-