सर्व- 4 तैयारी में समय- 10 मिनट बनने में समय 20 मिनट 
सामग्री :

  • बिना भुनी सेवइयां 1½ कप
  • लाल-पीली-हरी शिमलामिर्च
  • जूलियंस में एक इंच लंबे कटे टुकड़े मिक्स 1 कप,
  • भुनी छिलका रहित  मूंगफली के दाने ½ कप
  • धुली उड़द दाल 2 छोटे चम्मच,
  • लंबाई में कटा प्याज ½ कप,
  • राई 1 छोटा चम्मच,
  • करीपत्ता 6-7,
  • नमक व मिर्च स्वादानुसार,
  • बारीक  कटी हरी मिर्च 2 नग
  • और रिफाइंड ऑयल 2 छोटे चम्मच।

विधि :

  1. एक भगोने में छह कप पानी उबालें, उसमें चुटकीभर नमक डालें।
  2. साथ ही सेवइयां डाल कर एक उबाल आने दें।
  3. गैस बंद कर दें और पांच मिनट के लिए उसी में पड़ी रहने दें।
  4. छलनी में पलटें और सेवइयों पर फ्रिजका ठंडा पानी डालें ताकि वे खिली-खिली रहे।
  5. एक कड़ाही में तेल गरम करके राई, धुली उड़द दाल और करीपत्ते का तड़का लगाएं।
  6. फिर कटी प्याज पारदर्शी होने तक भूनें।
  7. इसमें तीनों प्रकार की शिमलामिर्च डालकर लगभग तीन मिनट उलटे-पलटें। फिर सेवइयां डालें और उलटे-पलटें।
  8. नमक, हरी मिर्च व भुनी मूंगफली डाल दें।
  9. दो-तीन मिनट उलटे-पलटें, मल्टीकलर्ड सॉल्टेड सेंवई तैयार हैं।
  10. चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

 टिप्स 

  • 1. तीनों प्रकार की शिमलामिर्च नहीं हो तो जो भी उपलब्ध हो उसी का प्रयोग करें।
  • 2. भुनी मूंगफली की जगह काजू को भूनकर भी प्रयोग कर सकते हैं।