सामग्री
- ब्रेड की स्लाइस- 4-6
- उबला पास्ता-
- मिक्स वेजेटेबल-कैप्सिकम,प्याज़,पत्ता गोभी,बींस
- सॉस-सोया,चिली और टोमैटो
- नमक,मिर्च और काली मिर्च पाउडर
- सिरका
विधि
- पहले ब्रेड की साइड काटकर निकाल दें। फिर बेलन की सहायता से ब्रेड को बेल कर फ्लैट कर लें। अब एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर बारीक कटी सब्जियों को डालकर सौते करें।
- उसके बाद नमक,मिर्च,काली मिर्च पाउडर डालें। फिर सॉसेज़ और वेनेगर डालकर पास्ता मिक्स करें। इन मिक्सचर को ठंडा करके ब्रेड पर स्प्रेड करें।
- ब्रेड के किनारे पर फिंगर टिप की सहायता से थोड़ा पानी लगाकर रोल फिक्स करने के लिए थोड़ी देर फ्रिज में रखें उसके बाद तवे पर तेल डालकर रोल्स को फ्राई कर सर्व करें।
