मेघा भाइया उन लोगों में से जो ये मानते हैं कि हर मुश्किल काम को आसानी से करने के लिए नया तरीका ढूंढना चाहिए।
कैसे हुई शुरूआत
लैंकेस्टर विश्वविद्यालय से स्नातक खत्म करने के बाद मेघा ने परिवार के साथ 2 साल काम किया एक डिजाइन पर काम करते हुए उन्हें ये महसूस हुआ कि उनकी डिजाइन बिनाकिसी सांचे की पूरी नहीं हो सकती है और इसके लिए प्रयास करते हुए ही उन्होंने अपने 3डी प्रिंटर की खोज की।
उपलब्धी
मेघा कहती हैं कि अब मुझे पता चलता है कि मेरे जैसे कितने लोग थे जिनके काम 3डी प्रिंटर के बगैर रुक गए थे। आज मेघा कई दड़ी डिजाईन व आर्किटेक्चर से जुड़ी कंपनिया और इंजीनियरिंग सोल्यूशन से जुड़ कर काम कर रही हैं।
सफलता के मूलमंत्र
- कठिनाईयों का समाधान ढूंढना चाहिए और निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
- असफल होना गलत नहीं है लेकिन असफल होकर हमें पीछे नहीं हटना चाहिए।
- खुद को किसी से कम नहीं समझे।
- समाज के दबाव में आकर अपने सपनो का त्याग न करें।
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-
- पसंद-
- जिंदगी का मंत्र –
- एक शब्द में आप-
- आइडियल –
- आपका सपना-
- आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।
ये भी पढ़े-
अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा
अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली
सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके
गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
