सामग्री
 
  • ब्रेड स्लाइस 6,
  • खीरा कद्दूकस किया हुआ
  • ताजी मलाई 2 बड़े चम्मच
  • बारीक  कटा प्याज
  • बारीक कटी हरी मिर्च 2
  • मक्खन आवश्यकतानुसार
  • चाट मसाला 1 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
  • थोड़ा सा घी सेंकने के लिए
  • कटी हरी धनियां 1 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
 
विधि
  1. कद्दूकस किए हुए खीरे में मलाई, प्याज, हरी मिर्च, नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर और हरी पत्तियां मिला कर मिश्रण तैयार करें।
  2. ब्रेड स्लाइस के किनारें काट लें।
  3. एक ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगा कर तैयार मिश्रण फैलाएं।
  4. दूसरी ब्रेड स्लाइस उपर से रखें।
  5. नाॅनस्टिक तवे पर घी लगाकर सैंडविच गुलाबी होने तक उलट-पुलट कर सेंक लें।
  6. तिकोना काट कर हरी चटनी या साॅस के साथ सर्व करें। 

 

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।