सामग्री
  • 1. एक कप भीगो कर उबाला हुआ काबुली चना
  • आधा कप छिली भुनी मूंगफली के दानें
  • 3 चाय के चम्मच सफेद तिल
  • लहसुन को 5 कलियां
  • नमक  
  • काली मिर्च पिसा भुना जीरा
  • स्वादानुसार 2 चाय के चम्मच मक्खन
  • 3 चाय के चम्मच टोमेटो साॅस
  •  कटा टमाटर,
  • खीरा
  • सलाद पत्ते जरूरी नहीं
 
विधि-
 
  1. चना मूंगफली तिल लहसुन को मिक्सी में डालकर पीस लें
  2. मैदे की तरह बारीक नहीं सूजी की तरह थोड़ा मोटा एक डोगें में डाल कर मक्खन नमक जीरा काली मिर्च साॅस डालकर भली भांति मिला लें।  
  3. बन के बीच में या बे्रड में लगाकर सीधे टमाटर खीरे सलाद पत्ते के साथ सर्व करें चाहे तो सैंडविच टोस्टर में सेंक ले या हल्का ग्रिल कर लें। 

ये भी पढ़ें-

आम की लौंजी

आमरस

किचन को हाइजीनिक रखे, ये 21 रूल्स