सामग्री-
  • 25 ग्राम  अछवानी पैकेट के रूप में बाजार में मिलती है।
  • अगर न मिले तो आटा भी ले सकती हैं।
  • 25 ग्राम बादाम
  • 25 ग्राम किशमिश
  • 25 ग्राम खसखस
  • 25 गा्रम काजू दो तीन छुहारे
  • 200 गा्रम जितना गुड़ या आप अपनी इच्छानुसार जितना मीठा पसंद हो कम ज्यादा कर सकती है
  • गरी 25 ग्राम, 100 ग्राम 
  • 100 गा्रम शुद्ध देशी घी
  • चुटकी भर हल्दी।
 
विधि
  1. एक दिन सारा सुखा मेवा रात में भिगो कर सुबह बारीक पीस लें ।
  2. अछवानी या आटा सोंठ व पिसे हुए मेवे को कड़ाही में घी गरम कर गुलाबी होने तक भूनें।
  3. फिर इसमें एक गिलास गुड़ या चीनी जो भी आप चाहे पानी में उबाल कर गरम गरम पानी हलवे में डाल दें व उसे गाढ़ा हलवा बनने तक पकने दें।
  4. कलछी से बराबर चलाती रहें। जिससे नीचे लगने न पाएं।
  5. उतार कर गरम गरम ही खिलाएं।
  6. यह हलवा बहुत ही पौष्टिक होता है। 

ये भी पढ़ें-

किचन को हाइजीनिक रखे, ये 21 रूल्स

टी केक्स

डाबर हनी से बनी कूल रेसिपीज