सामग्री–
- कच्चे भुट्टे 3
- मूंगफली दाने आधा कप
- तिल 25 ग्राम
- नारियल का चूरा 25 ग्राम
- खोया 200 ग्राम
- मेवे इलायची
- काजू
- बादाम
- पिस्ता आधा कप
- 100 गा्रम उड़द दाल
- आधा कप दही
- इमली 50 ग्राम
- गुड़ 50 गा्रम
- हींग, जीरा
- लाल मिर्च
- काला नमक
- भुना जीरा आवश्यकतानुसार
विधि-
- चटनी इसके लिए एक दिन पूर्व इमली व गुड़ भिगो दें।
- दूसरे दिन कड़ाही में थोड़ा तेल डालकर इमली व गुड़ का छना मिश्रण मिलाकर हींग जीरा से छौंक दें।
- नमक, लाल मिर्च डाल दें।
- उबालकर आधा कर लें ।
- चटनी तैयार है।
- बड़े उड़द की दाल एक दिन पूर्व भिगो दें।
- भुट्टे को कस लें।
- मूंगफली, तिल , मेवा व खोये को भून लें। अब उड़द दाल, मूंगफली, तिल व मेवा पीस लें।
- कसे हुए भुट्टे में उड़द की दाल व खोया मिला लें ।
- इस मिश्रण में मूंगफली, तिल, नारियल का चूरा व नमक मिला लें ।
- उपरोक्त तैयार मिश्रण में हल्का पानी डालकर मनपसंद आकार के बड़े बनाकर तेल में मध्यम आंच पर तल लें इन बड़ों को प्लेट में रखकर मथा हुआ दही और इमली की चटनी डालें।
- काला नमक व भुना जीरा बुरक कर सर्व करें।
ये भी पढ़ें
ब्रेकफास्ट में बनाएं हैल्दी प्लान्ट सेैंडविच
चटोरी गृहलक्ष्मी पूजा से सीखें अरबी पत्तौड़ा रेसिपी
पाएं आलू का नया स्वाद…सीखें चटोरी गृहलक्ष्मी नितिशा से तंदूरी आलू बनाना
