सर्व-2 तैयारी में समय-10 मिनट बनने का समय 20मिनट

सामग्री :

  • धुली मूंगदाल 1 कप,
  • कुकिंग ओट्स 1 कप,
  • हल्दी पाउडर द छोटा चम्मच,
  • कद्दूकस की गाजर 2 बड़ा चम्मच,
  • उबली हरी मटर कुचली हुई 2 बड़ा चम्मच,
  • अदरक-लहसुन पेस्ट 1 छोटा चम्मच,
  • बारीक कटा प्याज 2 बड़ा चम्मच, बारीक कटी हरीमिर्च 2,
  • बारीक कटा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच,
  • फ्रेश ब्रेड क्रम्बस 2 बड़ा चम्मच,
  • नमक मिर्च पाउडर और चाट मसाला स्वादानुसार,
  • चिकना करने के लिए ऑलिव ऑयल 1 छोटा चम्मच,
  • सजावट के लिए लाल-पीली शिमलामिर्च।

विधि :

1-सबसे पहले दाल को धोकर एक कप पानी में पंद्रह मिनट भिगोएं। फिर हल्दी पाउडर व नमक डालकर पानी सूखने व गलने तक पकायें। ओट्स को तवे पर सूखा ही दो मिनट भूनें और ठंडा करके पाउडर बना लें।

2-दाल में उपर लिखी सभी चीजें मिलाएं और लंबे आकार के सीख कबाब बनायें और चिकनाई लगाकर तवे पर उलट-पलट कर सेंक लें।

3-सीक लें उस पर एक टुकड़ा शिमलामिर्च का काट कर पिरोएं फिर आधा सीक कबाब पुन: शिमलामिर्च का टुकड़ा अरेंज करें और गरमागरम कबाब चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें