सामग्री-
- मिल्कमेड 2 कप,
- स्ट्राॅबरी दूध 1-1/2 कप,
- कस्टर्ड पाउडर 3/4 कप,
- फेंटी क्रीम 3 कप,
- वनीला वेपफर्स 10-12,
- कटी स्ट्राॅबरी 8-10
विधि-
1. दूध व थोड़े पानी में घुला कस्टर्ड पाउडर उबालें, गाढ़ा होने तक पकाएं व ठंडा करें।
2. इसमें मिल्कमेड व फेंटी क्रीम मिलाएं।
3. सर्व करने के लिए डोंगे में वेफर्स, कस्टर्ड का घोल व स्ट्राॅबरी की बारी-बारी से परत डालें।
4. ऊपर तक भरें। कटी स्ट्राॅबरी से सजाएं व ठंडा परोसें।
ये भी पढ़ें-
फेस्टिवल पर ट्राई करें ये लो कैलोरी इंडियन ट्विस्टेड मिठाइयां
अपने डेजर्ट को बनाएं चॉकलेटी…ट्राई करें हॉट चॉकलेट सॉस रेसिपी
संतरे के इस सीजन में बनाएं ऑरेंज योगर्ट