सर्व-2,तैयारी में समय-5 मिनट,बनने में समय-30 मिनट (जमने तक का समय)

सामग्री-

  • पानी 2 कप
  • ग्रीन टी बैग 2
  • चीनी 1 कप
  • नींबू का रस 1 छोटा चम्मच

विधि-

  1. एक पैन में चीनी व पानी डालें और चीनी पिघलने तक उबालें।
  2. धीमी आंच पर चाशनी की तरह पकाएं।
  3. इसमें खुशबू रचने तक टी-बैग डालें।
  4. ठंडा करके नींबू का रस मिलाएं व मिश्रण को ट्रे में लगा कर अध्जमा करें
  5. मिश्रण को फ्रिज में रखें व जमाकर परोसें।

ये भी पढ़ें-

ट्राई करें ये स्पेशल कूल रेसिपीज़

गर्मियों के सुपर कूल फ्रूट्स

सुबह की एनर्जी के लिए ब्रेकफास्ट में बनाएं ये हेल्दी शेक्स