सामग्री-
  • 2 टेबल स्पून ओट्स
  • 2 टेबल स्पून मूंग मोठ
  • चना अंकुरित किया हुआ
  • नमक स्वादानुसार 1 छोटा चम्मच
  • चिली गार्लिक पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच कटा हरा धनिया
 
बनाने की विधि-
  1. एक पैन में डेढ़ कप पानी उबालें एवं ओट्स डाल कर 3 मिनट पकायें
  2. ओट्स प्रायः पकने आ जायेगें।
  3. तब अंकुरित चना मूंग व मोठ डालकर 2 से 3 मिनट और पकायें
  4. फिर नमक व चिली गार्लिक पाउडर मिलाकर उतार लें।
  5. नीबूं रस मिला दें।
  6. धनिया पत्नी से गार्निश करें।
  7. गर्मा गर्म ही सर्व करें। 
 
नोट-प्रोटीन व फाइबर से भरपूर एक पौष्टिक व स्वादिष्ट नाश्ता तैयार हैं बिना तेल व बहुत कम सामग्री से जल्द बनने वाली एक डिश तैयार हैं।