अंदर की बात
-कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फैज़ल खान (आमिर खान के भाई) की रोमांटिक फिल्म, ‘चिनार-दास्तान-ए-इश्क की शूटिंग चल रही है जो कि कश्मीर के सुप्रसिद्ध उर्दू के लेखक ख्वाजा फारुक रंजू शाह के नॉवल ‘झील जलती है पर आधारित है। ‘चिनार-दास्तान-ए-इश्क का निर्माण शगुन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का बैनर तले हो रहा है। कश्मीर में प्राकृतिक आपदा के बाद यह पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग वहां हो रही है। इसके निर्माता राजेश आर. जैन है और निर्देशक शारिक मिन्हाज हैं। यह फिल्म सत्तर प्रतिशत पूरी हो गई है। इस फिल्म से आमिर खान के भाई फैज़ल खान 9 साल के बाद फिर से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने फिल्म ‘मदहोश, ‘मेला तथा इस फिल्म के निर्देशक शारिक मिन्हाज के साथ फिल्म ‘चांद बुझ गया में काम किया था। अब उन्हीं के साथ फैज़ल 9 वर्षों बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं। फैज़ल ने धारावाहिक ‘आंधी में भी काम किया था। पेश हैं $फैज़ल खान से की बातचीत के प्रमुख अंश-
-फिल्म, ‘चिनार-दास्तान-ए-इश्क में आपकी भूमिका क्या है?
-फिल्म में मेरा रोल काफी अच्छा है। यह कश्मीर की कहानी है जिसमें मैं एक गरीब लड़का हूं और अपने पड़ोस की लड़की से प्यार करता हूं। वह मुझे ह्रश्वयार में धोखा देती है और मैं बदल जाता हूं। यह एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें आज के कश्मीर को या आतंकवाद को नहीं दिखाया गया है।
-आप नौ साल बाद वापस आ रहे हैं, इतना गैप क्यों आया? निर्देशक शारिक मिन्हाज के साथ फिल्म ‘चाँद बुझ गया ने नौ साल बाद उनके साथ वापसी का क्या कारण है?
-मैं हमेशा अच्छा काम करना चाहता हूं। काफी अरसे के बाद शारिक भाई की फिल्म की कहानी पसंद आई तो काम करने के लिए हां कर दी। कहानी और रोल पसंद आता है, तभी मैं किसी फिल्म में काम करता हूं। मुझे अभी तक कोई कहानी पसंद नहीं आई। नौ साल पहले निर्देशक शारिक मिन्हाज के साथ फिल्म ‘चांद बुझ गया में काम किया था और अब फिर उनकी फिल्म की कहानी पसंद आई। उनके पास हमेशा नई और अच्छी कहानी होती है। यदि उनकी कहानी पसंद नहीं आती तो मैं उनके साथ भी काम नहीं करता।
-चर्चा थी कि आपके भाई आमिर से आपका झगड़ा चल रहा है, इस बारे में क्या कहेंगे?
-वह पारिवारिक मैटर था और अब वह पुरानी बातें हो गई हैं। एक तूफान आया था जो चला गया। आमिर भाई का मैटर अब ठीक हो गया है। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म पूरी हो जाएगी तो वे जरूर देखना चाहेंगे।
-आपके भाई आमिर खान सुपर स्टार हैं लेकिन आप उतने सफल नहीं हैं। आपको उनसे जलन या अफसोस नहीं होता है? आमिर हेल्प नहीं करते हैं?
-आमिर भाई हिट हैं अच्छी बात है। मैं इससे खुश हूं। हर इंसान की अपनी मेहनत और तकदीर होती है। हर इंसान मेहनत करता है लेकिन किस्मत में होगा, तो ही हिट या सफल होता है। आमिर भाई इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। वे यह फिल्म देखना चाहते हैं यही अच्छी बात है। हो सकता है यह फिल्म हिट हो जाये। तकदीर का कोई भरोसा नहीं कब क्या रंग दिखाए।
-आपने धारावाहिक ‘आंधी में काम किया था, उसके बाद किसी धारावाहिक में काम नहीं किया, क्या कारण है?
-कोई अच्छा ऑफर नहीं आया जो मुझे पसंद आये। मुझे धारावाहिक करने से कोई परहेज नहीं है। बस कहानी और मेरा रोल दमदार हो और उसमें कुछ करने को हो।
-पैसे को महत्व देते हैं या काम को?
-कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग और उसमें मेरा रोल अच्छा हो तो पैसा नहीं देखता हूं। मैं पैसे के लिए कोई काम नहीं करना चाहूंगा। मुझे दमदार रोल करना है, खास करके एक्शन भूमिका मुझे पसंद हैं।
-आजकल के हीरो-हीरोइन में कौन ज्यादा पसंद है या किसका काम अच्छा लगता है?
-आजकल सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। हीरो में आमिर भाई, रणबीर, हृतिक, सलमान खान और हीरोइन में प्रियंका, दीपिका, करीना, श्रद्धा कपूर काफी अच्छा काम कर रहे हैं।
-अपने दर्शकों को कुछ कहना चाहेंगे?
-दर्शकों से यही कहूंगा कि वे दुआ करें कि मुझे अच्छी फिल्म और अच्छी स्क्रिप्ट मिले। जिससे मैं अच्छा काम करूं। उनके पैसे वसूल हों और वे गालियां न दें।
