इन वीडियो को देखकर घर में बनाएं हलवाई जैसा मूंग दाल हलवा: Moong Daal Halwa Recipe

इन वीडियो को देखकर घर में बनायें हलवाई जैसा मूंग दाल हलवा:

मूंग दाल हलवा खाने का मन करता है लेकिन बहुत से लोग तो इसमें लगने वाली मेहनत और समय के कारण ही इसको बनाने से बचना चाहते हैं तो कुछ लोग हलवाई जैसा हलवा नहीं बन पाने के डर के कारण इसको बनाने की कोशिश नहीं करते।

Moong Daal Halwa Recipe: सर्दियों में आप गाजर का हलवा तो ज़रूर बनाते होंगे। लेकिन, मूंग दाल का हलवा तो हमें शादियों में ही खाने को मिलता है। कई बार घर में भी मूंग दाल हलवा खाने का मन करता है लेकिन बहुत से लोग तो इसमें लगने वाली मेहनत और समय के कारण ही इसको बनाने से बचना चाहते हैं तो कुछ लोग हलवाई जैसा हलवा नहीं बन पाने के डर के कारण इसको बनाने की कोशिश नहीं करते। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो इन वीडियो की मदद लें और फिर देखें की शादियों जैसा हलवा आप घर में ही कितनी आसानी से बना लेंगे। 

Also read : सर्दियों में घर पर ऐसे बनाएं अखरोट की चिक्की

अगर आप मूँग दाल को भिगाये बिना झटपट आसानी से शादियों जैसा हलवा बनाना चाहते हैं तो आप मसाला किचन का यह वीडियो ज़रूर देख लें। सबसे पहले पैन में बिना घी के दाल को रोस्ट कर लें। अब इसको मिक्सी में पीस लें। इसमें 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच सूजी मिला दें। अब थोड़े से घी में ड्राई फ्रूट भून लें। इसके बाद सूजी और बेसन को भून लें। अब इसमें मूँग दाल डाल दें। घी डालें और चलाते हुए भूनते रहें। अब इसमें दूध मिला दें। इसमें धीरे-धीरे चीनी डालें और फिर ड्राई फ्रूट्स डाल दें। उनके इस वीडियो को 18 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। 

YouTube video

अगर आपका अचानक से मूँग दाल हलवा खाने का मन हो तो आप कुक विद् पारुल का यह वीडियो ज़रूर देखें। इन्होंने इंस्टेंट मूँग दाल हलवा बनाने के लिए मूँग दाल हलवा प्रीमिक्स बनाना सिखाया है। इस प्रीमिक्स को आप 6 महीने तक स्टोर कर सकते हैं। इस प्रीमिक्स को घी में भूनें और फिर गरम पानी मिलाकर चलाते जायें। बस मिनटों में आपका मूँग दाल हलवा हो जाएगा तैयार। उनके इस वीडियो को 539 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं। 

YouTube video

सोनिया बर्तन का यह वीडियो देखकर आप बहुत ही स्वादिष्ठ मूँग दाल हलवा बना सकते हैं। सबसे पहले दाल को 3 घंटे भिगाने के बाद दरदरा पीस लें। अब इसको घी में डाल कर फ्राई कर लें। अब इसमें दूध और थोड़ा पानी डालें। अब इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें। अब इसमें थोड़ा घी और डालें और चलाते रहें। आख़िर में ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें। 

YouTube video

रणवीर ब्रार के वीडियो की मदद से भी आप बढ़िया मूँग दाल हलवा बना सकते हैं। दाल को 6 घंटे भिगाकर रख दें। अब इसको पीसकर घी में भून लें। अब इसमें दूध और केसर का पानी डालें। अब इसमें चीनी मिला दें और चलाते जायें। अब ड्राई फ्रूट्स मिला दें। उनके इस वीडियो को 1.6 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। 

YouTube video

हलवाई जैसा मूँग दाल हलवा बनाना है तो आप कुक विद् लुंबा का यह वीडियो ज़रूर देख लें। सबसे पहले दाल को पीसकर घी में भून लें। अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके दूध मिलाएँ। अब इसमें चीनी मिलाएँ। थोड़ा इलायची पाउडर डालें। अब इसमें खोया डालें और 5 मिनट तक चलाते रहें। अब इसमें ड्राई फ्रूट्स मिलाएँ। बस तैयार हो गया आपका मूँग दाल का हलवा। उनके इस वीडियो को 3 मिलियन  लोग देख चुके हैं। 

YouTube video

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...