इन वीडियो को देखकर गर्मियों में बनाएं मैंगो फिरनी: Mango Phirni Recipe
Mango Phirni Recipe

इन वीडियो को देखकर बनायें मैंगो फिरनी: Mango Phirni recipe

इस बार आप आम की एक ख़ास रेसिपी मैंगो फिरनी बनाकर देखें। और अगर फिरनी बनाने में कोई मुश्किल आये तो आप ये पाँच वीडियो ज़रूर देख लीजिए क्योंकि इसके बाद आपकी ये मैंगो फिरनी एकदम परफ़ेक्ट बनने वाली है।

Mango Phirni Recipe: गर्मियों का मौसम यानी मीठे-मीठे रसीले आम का मौसम। इस मौसम में हर दिन मैंगो शेक, मैंगो पुडिंग, मैंगो आइसक्रीम जैसी बहुत सी रेसिपी हम सभी ट्राय करते हैं। लेकिन, इस बार आप आम की एक ख़ास रेसिपी मैंगो फिरनी बनाकर देखें। और अगर फिरनी बनाने में कोई मुश्किल आये तो आप ये पाँच वीडियो ज़रूर देख लीजिए क्योंकि इसके बाद आपकी ये मैंगो फिरनी एकदम परफ़ेक्ट बनने वाली है।

Also read: अगर हैं मिठाइयों के शौकीन तो जरूर जाएं भारत के इन मिठाई प्रधान शहरों में

Mango Phirni Recipe
Mango Phirni

निशा मधुलिका ने अपने इस वीडियो में मैंगो फिरनी बनाने की बहुत ही आसान सी रेसिपी शेयर की है जिसको कोई भी घर पर ट्राय कर सकता है।500 मिलीलीटर दूध को अच्छे से उबालना है। थोड़े से टुकड़े वाले बासमती चावल को भिगाकर दरदरा पीस लें और फिर इसको दूध में डालकर लगातार चलाते रहें। चीनी डालें और फिर ठंडा होने दें। अब आम की प्यूरी इसमें मिला दें और ड्राई फ्रूट्स से सजाकर ठंडा होने के फ्रिज में रख दें। बस अब आनंद लीजिए मैंगो फिरनी का। उनके इस वीडियो को 782 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

YouTube video

योर फ़ूड लव के वीडियो में फिरनी बनाने की कुछ बढ़िया टिप्स दी गई हैं। इन्होंने बताया है कि चावल को पीसते समय ध्यान रखें कि यह पेस्ट एकदम महीन नहीं हो जाये और ज्यादा मोटा भी नहीं रहे। लगातार चलाते रहें जिससे चावल नीचे चिपकें नहीं। फिरनी को अच्छे से ठंडा होने के लिए रातभर फ्रिज में रख सकते हैं। उनके वीडियो को 416 हज़ार लोग देख चुके हैं।

YouTube video

रणवीर ब्रार ने परफ़ेक्ट फिरनी बनाने के लिए एक बहुत ही ख़ास बात बतायी है। इनके अनुसार इसमें इंग्रेडिएंट्स का एक ख़ास अनुपात हमेशा याद रखना है। यानी चावल, चीनी और दूध को हमेशा 50 ग्राम, 100 ग्राम और 1 लीटर के अनुपात में ही लेना है। इससे फिरनी में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी। दूध में 1 चम्मच काजू का पेस्ट मिला देने से फिरनी का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

YouTube video

मैंगो फिरनी बनाने के लिए आप कुणाल कपूर के इस वीडियो की भी मदद ले सकते हैं। इन्होंने भी चावल, चीनी और दूध का एक ख़ास अनुपात बताया है और यह 4 चम्मच, 8 चम्मच और 1 लीटर है। चावल को पानी की जगह दूध के साथ पीसें। इनके इस वीडियो को 105 हज़ार लोग देख चुके हैं।

YouTube video

मेघना फ़ूड मैजिक ने भी मैंगो फिरनी बनाने की बहुत बढ़िया रेसिपी शेयर की है। ख़ास बात यह है कि इन्होंने इसमें चीनी का इस्तेमाल नहीं किया है। उसकी जगह थोड़े से गुड़ का उपयोग किया है। आम की स्मूदी बनाने के पहले उसको दो घंटे तक पानी में भीगकर रखना है। अक्सर आम मिलाते समय दूध फट जाता है, इसके लिए याद रखना है कि पहले फिरनी को अच्छे से ठंड होने दें उसके बाद ही आम मिक्स करें। उनके इस वीडियो को 196 हज़ार व्यूज़ मिल चुके है।

YouTube video

तो, आप भी फटाफट ये वीडियो देखिए और बनाइये रसीले आम से मैंगो फिरनी।