सामग्री :-
- दूध 3 गिलास
- पनीर 2 बड़े चम्मच
- घिसा हुआ अनानास 1 कप
- चीनी 1 कप
- मिल्कमेड 2-3 बड़े चम्मच
- ड्रायफ्रूट्स 2-3 बड़े चम्मच
- गुलाब की पंखुडिय़ां 7-8
- रोज़ एसेंस ½ छोटा चम्मच
- चांदी का वर्क
विधि :-
- सबसे पहले 3 गिलास दूध को आंच पर रखकर इतना पकाएं कि वो पकते-पकते 1 गिलास रह जाए।
- अब घिसे हुए अनानास में चीनी मिलाकर एक घंटे के लिए रख दें। 1 घंटे बाद इसे 7-8 मिनट तक पकाएं।
- पकाए हुए दूध में पनीर, अनानास मिश्रण, मिल्कमेड, ड्रायफ्रूट्स, गुलाब की पंखुडिय़ां व रोज़ एसेंस को साथ मिलाएं।
- सभी सामग्री ठीक तरह से मिल जानी चाहिए।
- अब एक मिट्टी का सकोरा लें और उसमें इस तैयार मिश्रण को डालें।
- लीजिए तैयार है पाइन एप्पल शाही-फिरनी खास।
- इसे चांदी के वर्क और गुलाब की पंखुडिय़ों से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
ये भी पढ़ें –
एक बार जरूर ट्राई करें इन चटकारेदार अचारों की रेसिपी
बच्चों के लिए बनाएं क्रिएटिव बीटल इडली
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
