Sweets play a special role during the festival of Diwali, and this year, delight your guests and family with homemade Strawberry Boondi Ladoos.
Sweets play a special role during the festival of Diwali, and this year, delight your guests and family with homemade Strawberry Boondi Ladoos.

Summary: घर पर बनाएं स्ट्रॉबेरी बूंदी लड्डू और दीवाली खास बनाएं

दीवाली के त्यौहार पर मिठास का खास महत्व होता है। इस बार अपने मेहमानों और परिवार को घर पर बने स्ट्रॉबेरी बूंदी लड्डू से खुश करें। ये लड्डू न केवल देखने में आकर्षक हैं, बल्कि खाने में भी हल्के, क्रिस्पी और जूसी हैं।

Strawberry Boondi Ladoo Recipe: दीवाली के त्यौहार पर मिठाई का खास महत्व होता है और घर में बने लड्डू हमेशा सबके दिल को खुश कर देते हैं। इस बार अपने मेहमानों और परिवार के लिए कुछ अलग और खास बनाना चाहते हैं तो स्ट्रॉबेरी बूंदी लड्डू ज़रूर आजमाएं। ये लड्डू देखने में बेहद आकर्षक हैं और खाने में हल्के, क्रिस्पी और जूसी होते हैं। स्ट्रॉबेरी की ताज़गी और बेसन की बूंदी का संगम इन्हें स्वाद में अनोखा बनाता है। घर पर इन्हें बनाना भी बहुत आसान है। थोड़ी मेहनत और सही तरीके से बना कर आप इन लड्डुओं को रंग-बिरंगा और खूबसूरत बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में।

Strawberry Boondi Ladoo

स्ट्रॉबेरी बूंदी लड्डू एक फ्यूजन मिठाई है जो पारंपरिक भारतीय स्वाद और आधुनिक फ्लेवर का अनोखा मेल है। इसमें बूंदी को स्ट्रॉबेरी पल्प या फ्लेवर से मिलाकर मीठा सिरप तैयार किया जाता है और फिर छोटे-छोटे लड्डू बनाए जाते हैं। इसका गुलाबी रंग और हल्की स्ट्रॉबेरी की खुशबू इसे देखने और खाने दोनों में खास बनाती है। यह मिठाई त्योहारों, पार्टियों या किसी स्पेशल मौके पर डेज़र्ट के रूप में परोसी जा सकती है।
Prep Time 20 minutes
Cook Time 50 minutes
Course: Dessert
Cuisine: Indian Fusion
Calories: 210

Ingredients
  

स्ट्रॉबेरी प्यूरी के लिए
  • 1 कप स्ट्रॉबेरी कटी हुई
  • 1 बड़े चम्मच चीनी
  • 1 बड़े चम्मच पानी
बूंदी के लिए
  • 1 कप बेसन
  • 1 कप पानी
  • तेल तलने के लिए
  • 1 बड़े चम्मच लाल फूड कलर
चाशनी के लिए
  • 1 कप चीनी
  • ½ कप पानी
  • 3-4 इलायची
लड्डू बनाने के लिए
  • ½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच घी हाथ पर लगाने के लिए

Method
 

स्टेप 1: स्ट्रॉबेरी प्यूरी तैयार करना
  1. सबसे पहले स्ट्रॉबेरी की ताज़गी को लड्डू में मिलाएँ। एक पैन में कटी हुई स्ट्रॉबेरी, 2 बड़े चम्मच चीनी और 2 बड़े चम्मच पानी डालें। इसे मध्यम आँच पर 5-7 मिनट तक पकाएँ, जब तक स्ट्रॉबेरी नरम न हो जाए और पानी थोड़ा गाढ़ा न हो जाए।अब आँच बंद करें और मिश्रण को ठंडा होने दें। फिर ब्लेंडर में डालकर एक चिकनी प्यूरी बना लें।
    Fresh strawberries are cooked with sugar and water to make a smooth, sweet strawberry puree.
स्टेप 2: बूंदी का घोल बनाना
  1. एक बड़े बर्तन में बेसन लें और धीरे-धीरे पानी डालकर चिकना घोल तैयार करें। ध्यान रखें कि इसमें कोई गांठ न हो। घोल इतना गाढ़ा हो कि चम्मच से उठाने पर आसानी से टपक जाए। अब इसमें 2-3 बूँदें लाल फूड कलर या प्राकृतिक रंग के लिए चुकंदर का रस डालें। अच्छी तरह मिलाएँ और घोल को 10-15 मिनट ढककर रख दें। इससे बूंदी और भी क्रिस्पी बनेगी।
    A smooth gram flour batter is mixed with red color or beetroot juice to prepare for making boondi.
स्टेप 3: बूंदी तलना
  1. कड़ाही में मध्यम आँच पर तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए, तो झरनी को तेल के ऊपर रखें और घोल को धीरे-धीरे झरनी पर डालें। घोल से बूंदी गोल-गोल तेल में गिरेगी। बूंदी को हल्का सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें। इसे ज़्यादा ब्राउन न करें वरना स्वाद कड़वा हो जाएगा। तली हुई बूंदी को अब्जॉर्बेंट पेपर पर निकाल लें। हर बैच के बाद झरनी साफ़ करें ताकि बूंदी अच्छी बने।
    Small golden boondis are fried in hot oil using a ladle until crisp and light golden.
स्टेप 4: चाशनी तैयार करना
  1. एक दूसरे पैन में 1 कप चीनी और आधा कप पानी डालकर मध्यम आँच पर गरम करें। जब चीनी घुल जाए तो इसमें कुटी हुई हरी इलायची डाल दें। चाशनी को इतना पकाएँ कि उसमें एक तार की कंसिस्टेंसी आ जाए। इसे बहुत गाढ़ा न करें वरना लड्डू सख्त हो जाएँगे।
    Sugar and water are boiled with cardamom to make a one-string sugar syrup
स्टेप 5: चाशनी और बूंदी को मिलाना
  1. अब तली हुई बूंदी को गरम चाशनी में डालें और अच्छी तरह मिलाएँ ताकि बूंदी पूरी तरह चाशनी से कोट हो जाए। फिर इसमें स्ट्रॉबेरी प्यूरी और थोड़ा सा इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस मिश्रण को 15-20 मिनट ढककर रख दें, ताकि बूंदी चाशनी और प्यूरी को सोख ले और नरम हो जाए।
    Fried boondi is mixed with warm sugar syrup and strawberry puree for flavor and color
स्टेप 6: लड्डू बनाना
  1. जब मिश्रण हल्का गरम रह जाए (इतना कि हाथ से संभल सके), तब लड्डू बनाना शुरू करें। हाथों पर थोड़ा देसी घी लगाएँ, फिर मिश्रण का एक हिस्सा लें और गोल आकार दें।इसी तरह सारे लड्डू बना लें।
    Warm mixture is shaped into soft pink strawberry boondi laddoos using greased hands.

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स
  • घोल की कंसिस्टेंसी हमेशा सही रखें। अगर घोल बहुत गाढ़ा होगा तो बूंदी झरनी से सही से नहीं गिरेगी और बहुत पतला होगा तो बूंदी गोल न होकर चपटी बन जाएगी।
  • तेल का तापमान भी बहुत मायने रखता है। तेल न ज़्यादा गरम होना चाहिए और न ही बहुत ठंडा। अगर तेल बहुत गरम हुआ तो बूंदी जल जाएगी और अगर ठंडा हुआ तो बूंदी तेल सोख लेगी और क्रिस्पी नहीं बनेगी।
  • हर बैच तलने के बाद झरनी को साफ़ करना ज़रूरी है। अगर झरनी पर बेसन चिपका रह जाएगा तो बूंदी का आकार बिगड़ जाएगा। साफ़ झरनी से बूंदी हमेशा गोल और सुंदर बनती है।
  • चाशनी की कंसिस्टेंसी पर खास ध्यान दें। चाशनी एक तार की होनी चाहिए। अगर यह पतली होगी तो बूंदी भीगी रहेगी और अगर बहुत गाढ़ी होगी तो लड्डू सख्त हो जाएंगे।
  • स्ट्रॉबेरी प्यूरी को ठंडी होने पर ही बूंदी और चाशनी के साथ मिलाएँ। अगर गरम प्यूरी डालेंगे तो बूंदी गीली हो सकती है और उसका रंग भी अच्छा नहीं आएगा।
  • जब बूंदी और चाशनी को मिला लें तो इसे 15-20 मिनट ढककर ज़रूर रखें। इससे बूंदी चाशनी और प्यूरी को अच्छे से सोख लेगी और लड्डू जूसी और सॉफ्ट बनेंगे।
  • लड्डू हमेशा हल्के गरम मिश्रण से ही बनाएँ। अगर मिश्रण ठंडा हो जाएगा तो लड्डू बाँधने में मुश्किल होगी और वे बिखर सकते हैं।
  • लड्डू बनाते समय हाथों पर हल्का सा देसी घी लगाना न भूलें। इससे लड्डू आसानी से बनेंगे और उनका शेप भी स्मूद रहेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...