घर पर बनाना है पिज़्ज़ा तो ये वीडियो आ सकते हैं काम: Homemade Pizza Recipe
Homemade Pizza Recipe

पिज़्ज़ा बनाना है तो वीडियो आ सकते हैं काम

हमेशा डोमिनोज़, पिज़्ज़ा हट या और कहीं से पिज़्ज़ा मंगाना संभव नहीं होता।  ऐसे में आप बच्चों के लिए घर पर ही पिज़्ज़ा बना सकती हैं।  

Homemade Pizza Recipe: पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है।  खासतौर, पर बच्चों का तो पिज़्ज़ा ऑल टाइम फेवरेट रहता है।  अगर पिज़्ज़ा मिल जाए तो मानिए उनको सब कुछ मिल गया।  लेकिन, हमेशा डोमिनोस, पिज़्ज़ा हट या और कहीं से पिज़्ज़ा मंगाना संभव नहीं होता।  ऐसे में आप बच्चों के लिए घर पर ही पिज़्ज़ा बना सकती हैं।  लेकिन, पिज़्ज़ा बनाना आपको थोड़ा मुश्किल लगता होगा।  अगर ऐसा है, तो आप एक बार ये वीडियो देख लीजिये और फिर उसके बाद पिज़्ज़ा बनाकर अपने बच्चों को शानदार सरप्राइज दीजिए।  

Homemade Pizza Recipe
pizza recipe

आप पिज़्ज़ा बनाना चाहते हैं और अगर आपके पास माइक्रोवेव या ओवन नहीं है तो बिलकुल परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुकिंग शूकिंग हिंदी का यह वीडियो देखकर आप कड़ाही में ही एकदम बाज़ार जैसा चीस बर्स्ट पिज़्ज़ा बना सकते हैं।  इन्होने बताया है कि बेस बनाने के लिए आप मैदा या आटा कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  कड़ाही में पिज़्ज़ा बनाने के लिए पहले कड़ाही में नमक डालें।  उस पर कोई गोल चीज़ या कटोरी रखें और फिर तेज़ गैस पर गर्म होने दें फिर पिज़्ज़ा तैयार करके बके करें।  उनके इस वीडियो को 73 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

YouTube video

सुनीता अग्रवाल ने भी अपने इस वीडियो में बाज़ार से भी बढ़िया पिज़्ज़ा कडाही में ही बनाने की रेसिपी सिखाई है।  इन्होने मैदा में दही डालकर पिज़्ज़ा बेस बनाया है और फिर बेस को तैयार करने के बाद उस पर बहुत सी हरी सब्जियां डाली हैं।  उनके इस वीडियो को 27 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

YouTube video

बिना किसी झंझट के आसानी से झटपट पिज़्ज़ा बनाना है तो कुकिंग विद पारुल का यह वीडियो बहुत काम का है।  इसके लिए ना ही आटा गूंथना है ना बेलना है।  बस तवे पर ही आप यह सुपर इजी पिज़्ज़ा बना सकते हैं।  उनके इस वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, तो बस 5 मिनट में इस वीडियो से बना लीजिये पिज़्ज़ा।

YouTube video

कनक किचन के इस वीडियो को देखने के बाद आप घर में एकदम आसानी से बाज़ार जैसा पिज़्ज़ा बिना ओवन के ही बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए इन्होने यीस्ट का इस्तेमाल नहीं किया है।  इन्होने घर में ही पिज़्ज़ा सॉस बनाने की रेसेपी बतायी है उनके इस वीडियो को 161 हज़ार लोग देख चुके हैं।

YouTube video

तवे पर मार्केट जैसा पिज़्ज़ा बनाना चाहते हैं तो इजी होम टिप्स का यह वीडियो जरूर देख लें। पिज़्ज़ा बेस का डो बनाने के लिए मैदा में खट्टा दही मिलाएं और  डो को किसी गर्म जगह पर 2 घंटे के लिए रख दें जिससे खमीर जल्दी आ जाए। उनके इस वीडियो को 2 मिलियन लोग देख चुके हैं।

YouTube video

Leave a comment