‘काव्‍या’ के प्रोमो में आईएएस के किरदार में दिखीं सुम्‍बुल तौकीर: Kavya Promo
Kavya Promo

Kavya Promo: सुम्‍बुल तौकीर ने ‘इमली’ के किरदार से हर घर में अपनी पहचान बनाई। ‘इमली’ में एक नौकरानी से एक पत्रकार बनने के सफर को और जीवन की मुश्किलों को सुम्‍बुल ने दर्शकों के सामने ऐसे पेश किया कि हर कोई उस किरदार से जुड़ गया। अपनी बड़ी फैन फॉलोईंग की वजह से सुम्‍बुल बिग बॉस 16 में लम्‍बे समय तक घर में टिकी रहीं। कई बार नॉमिनेट होने के बाद भी उनके फैंस ने उन्‍हें आउट नहीं होने दिया। अब एक बार फिर सुम्‍बुल दर्शकों के सामने प्राइम टाइम पर टीवी में दस्‍तक देने को तैयार हैं। इस बार वे सोनी टीवी पर ‘काव्‍या’ सीरियल में नजर आने वाली हैं। इस शो में वे एक दमदार किरदार में नजर आएंगी।

‘काव्‍या’ संघर्षों के बाद आईएएस बन जिम्‍मेदारी निभाने को तैयार

काव्‍या का प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस प्रोमो में सुम्‍बुल तौकीर बेहद प्रभावशाली लग रही हैं। प्रोमो की शुरूआत में दिखाया जाता है कि काव्‍या (सुम्‍बुल तौकीर) के पिता सरकारी विभाग में किसी से अपने काम के लिए मिन्‍नतें कर रहे हैं। वो कर्मचारी उन्‍हें बेइज्‍जत कर कहता है कि अब तुम हमें सिखाओगे काम करने का तरीका। काव्‍या अपनी मां से पूछती है कि बाबा कि बात कोई क्‍यों नहीं सुन रहा। काव्‍या की मां कहती है कि आम आदमी की बात कोई कहां सुनता है, कोई नहीं पूछता कि हम आपकी मदद कैसे कर सकते हैं। फिर शो में सुम्‍बुल तौकीर की एंट्री दिखाई जा रही है। वे एक आईएएस ऑफिसर बन गाड़ी से नीचे उतरती हैं। एक बच्‍ची उनकी तरफ मदद के लिए भागती है जिसे बीच में रोकने का प्रयास किया जाता है। काव्‍या उसे पास बुलाती है और पूछती हैं हम आपकी मदद कैसे कर सकते हैं। तो इस प्रोमो से साफ समझ आ रहा है कि सुम्‍बुल एक सशक्‍त महिला का किरदार निभाने वाली हैं। कैसे वो आईएएस बन लोगों की मदद करेंगी और क्‍या उनके इस किरदार को एक बार फिर पहले जैसा प्‍यार मिल पाएगा। ये तो शो के ऑन एअर होने के बाद ही पता चलेगा।

सुम्‍बुल के साथ मेन लीड में होगा ये एक्‍टर

जैसा कि हम सभी जानते हैं सुम्‍बुल की ऑनस्‍क्रीन केमेस्‍ट्री उनके कोस्‍टार्स के साथ जबरदस्‍त रहती है। इस शो में उनके साथ लीड एक्‍टर के साथ उनकी केमेस्‍ट्री और भी खास होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुम्‍बुल के अपोजिट मिस्‍कत वर्मा एक आईपीएस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। वे पहले भी ‘और प्‍यार हो गया’ए ‘निशा के कजिन्‍स’ और एक जज्‍जबा एक जुनून में नजर आ चुके हैं। ‘काव्‍या’ जल्‍द ही सोनी टीवी पर ऑन एअर होगा। खबरों के मुताबिक पहले ये टीना दत्‍ता के शो ‘हम रहे न रहे हम’ को रिप्‍लेस करने वाला था। अब ये ‘बड़े अच्‍छे लगते हैं 3’ की जगह आएगा।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...