Diwali is incomplete without crispy Mathri. This easy-to-make festive snack adds a special crunch to your celebrations.
Diwali is incomplete without crispy Mathri. This easy-to-make festive snack adds a special crunch to your celebrations.

Summary: दिवाली पर बनाएं कुरकुरी मठरी, जो सबको पसंद आएगी

दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं, बल्कि खास स्नैक्स का भी है। मठरी की खस्ता और गोल्डन बाइट्स चाय के साथ परफेक्ट होती हैं और घर पर बनाना भी आसान है।

Mathri Recipe: दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि इस दौरान घर में बनने वाले खास स्नैक्स का भी अपना मज़ा होता है। मठरी इस त्योहार की सबसे पसंदीदा और पारंपरिक चीज़ों में से एक है। गोल्डन और कुरकुरी मठरी चाय के साथ परफेक्ट होती है और त्योहार की खुशियों को और बढ़ा देती है। इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और यह न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है, बल्कि दोस्तों और परिवार को देने के लिए भी बढ़िया विकल्प है। हर बाइट में खस्तापन और मसालों का संतुलन दिवाली के हर पल को खास बना देता है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाते हैं कैसे।

Mathri Recipe

मठरी एक पारंपरिक उत्तर भारतीय नमकीन स्नैक है, जो खासकर त्योहारों और चाय के समय बहुत पसंद किया जाता है। इसे मैदा या गेहूं के आटे में सूजी, अजवाइन, नमक और घी मिलाकर बनाया जाता है। फिर छोटी-छोटी गोल मठरियां बेलकर धीमी आंच पर सुनहरी और कुरकुरी होने तक तली जाती हैं।
Prep Time 20 minutes
Cook Time 30 minutes
Course: Snack
Cuisine: Indian
Calories: 90

Ingredients
  

  • 2 कप मैदा
  • ¼ कप सूजी
  • 1 छोटी चम्मच अजवाइन
  • ½ छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  • 4 बड़े चम्मच घी
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल तलने के लिए

Method
 

स्टेप 1: सूखी सामग्री मिलाना
  1. एक बड़े बाउल में मैदा, सूजी, अजवाइन, नमक, काली मिर्च पाउडर और कसूरी मेथी (ऑप्शनल) डालकर अच्छे से मिला लें। इससे सारे मसाले आटे में बराबर फैल जाएंगे।
    A mixture of flour, semolina, carom seeds, salt, black pepper and dried fenugreek leaves blended evenly for a balanced flavor.
स्टेप 2: घी डालना
  1. अब इसमें गरम घी डालें और उंगलियों से अच्छी तरह मिलाएं। ध्यान रहे कि घी आटे के हर कण में अच्छे से घुल जाए, यही मठरी को खस्ता बनाता है।
    Hot ghee is poured into the flour mixture and rubbed in with fingers. This step ensures the fat coats every grain, giving the mathri its crisp texture.
स्टेप 3: आटा गूंथना
  1. धीरे-धीरे पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें। आटा पराठे जैसा नरम नहीं, बल्कि पूरी जैसा सख्त होना चाहिए।
    Water is added little by little to form a stiff dough. The dough should be firm like for puris, not soft like chapati dough.
स्टेप 4: मठरी बनाना
  1. आटे को 15–20 मिनट ढककर रख दें। फिर छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर हथेली से दबाकर चपटा कर लें या हल्का बेल लें। मठरी को कांटे से गोदना ज़रूरी है, ताकि तलते समय वे फूलें नहीं।
    After resting, small portions of dough are flattened into thick discs. Each disc is pricked with a fork to prevent puffing during frying.
स्टेप 5: मठरी तलना
  1. कड़ाही में तेल गरम करें। तेल न ज्यादा गरम हो और न ठंडा, मध्यम आंच पर रखें। अब मठरियों को सुनहरा और खस्ता होने तक तलें। बीच-बीच में पलटते रहें।
    The discs are fried in medium-hot oil until golden and crisp. Cooking on moderate heat ensures the mathri cooks evenly inside and out.
स्टेप 6: ठंडा करना और स्टोर करना
  1. तली हुई मठरियों को पूरी तरह ठंडा होने दें। ठंडी होने के बाद ये और भी खस्ता हो जाएंगी। इन्हें एयरटाइट डिब्बे में भरकर कई दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।
    The fried mathris are cooled completely to lock in crunchiness. Once cooled, they are stored in an airtight container for weeks of freshness.

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स
  • आटे में घी सही मात्रा में होना चाहिए। अगर घी कम होगा तो मठरी खस्ता नहीं बनेगी।
  • आटा गूंथते समय पानी धीरे-धीरे डालें और आटा सख्त रखें, तभी मठरी कुरकुरी बनेगी।
  • मठरी बेलते समय ज्यादा पतली न करें, वरना वो ज्यादा कुरकुरी नहीं बल्कि कड़क हो जाएगी।
  • तलते समय आंच मध्यम रखें। तेज आंच पर मठरी बाहर से सुनहरी हो जाएगी लेकिन अंदर से कच्ची रह सकती है।
  • मठरी को पूरी तरह ठंडा होने के बाद ही डिब्बे में भरें, वरना नमी से ये नरम पड़ जाएंगी।
  • स्वाद बढ़ाने के लिए आटे में थोड़ा कुटा हुआ काली मिर्च, लाल मिर्च फ्लेक्स या अजवाइन ज्यादा डाल सकते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...