Aflatoon Barfi
Aflatoon Barfi

Mumbai Special Aflatoon Recipe आप भी बना सकते हैं घर पर

मीठा खाने के शौकीन लोगों के लिए Aflatoon Barfi Recipe है बड़े काम की।

Barfi Recipe: कुछ मीठा खाने का मन है, तो क्यों ना अफलातून बर्फी खाकर दिल खुश कर लिया जाए। अफलातून मिठाई मुंबई की स्पेशल मिठाई है। मुंबई की किसी लोकप्रिय मिठाई का नाम पूछा जाए तो अफलातून बर्फी का नाम ज़रूर सामने आएगा। अपने खास स्वाद और बनाने के तरीके के लिए प्रसिद्ध मुंबई की अफलातून बर्फी को आप अपने घर पर भी बना सकते हैं जिसे बनाने में घर के किचन में मौजूद बेसिक इंग्रेडिएंट्स ही चाहिए। देसी घी की खूश्बू, सूजी का कुरकुरापन, खोया के साथ दूध की रिचनेस और क्रिस्पी नट्स के साथ अफलातून बर्फी घरवालों और मेहमानों के लिए वाकई शानदार ट्रीट साबित हो सकती है।

आप अफलातून मिठाई को बिना फ्रिज में रखे भी दस से बारह दिन तक बड़े आराम से रखकर इसका स्वाद ले सकते हैं।

Aflatoon Barfi
Mumbai Special

Barfi : अफलातून बर्फी रेसिपी

सामग्री

  • सूजी – 2 कप
  • मावा – 1 कप
  • दूध – 1 कप
  • घी – ½ कप
  • मिल्क पाउडर – 1 कप
  • चीनी – ½ कप
  • हरी इलायची पाउडर – 2 टीस्पून
  • काजू बारीक कटे हुए – 12-14
  • बादाम बारीक कटे हुए – 12 से 14
  • पिस्ता बारीक कटे हुए – 12 से 14

विधि

  • एक पैन में सबसे पहले आधा कप घी लें और इसे पिघलाएं। घी पिघल जाने पर दो कप सूजी डालें और मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक भून लें।
  • आधा कप चीनी और एक कप मिल्क पाउडर डालकर धीमी-मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें।
  • अब 10-12 कटे हुए काजू, 10 से 12 कटे हुए बादाम डालकर धीमी आंच पर लगभग 8 से 10 मिनट तक भून लें।
  • इसमें एक कप मावा और एक कप दूध डालकर धीमी-मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए भून लें। तैयार मिश्रण में इलायची पाउडर डाल दें। अब मिश्रण गाढ़ा होने लगता है और घी अलग होने लगता है। इसे और 10 मिनट चम्मच से चलाते हुए भून लें।
  • अब गैस बंद कर लें। इसे सेट करने के लिए एक ट्रे में थोड़ा सा घी लगाएंगे और मिश्रण को समान रूप से फैलाएंगे। इसे बचे बारीक कटे हुए पिस्ते, बारीक कटे काजू, बारीक कटे बादाम से गार्निश करेंगे। एक स्पैटुला से उन्हें ठीक करने के लिए दबाएं और इसे खुली हवा में एक घंटे के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें। अफलातून सेट होने पर इन्हें बर्फी के शेप में काट लेंगे।
  • इसका 10 से 12 दिन तक स्वाद ले सकते हैं। घरवाले इसे चाव से खाएंगे और मेहमानों के सामने परोसेंगें तो उनका दिल भी खुश हो जाएगा।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...

Leave a comment