सामग्रीः

सोया चाप 1/2 किलो,

तंदूरी मसाला 1.1/2 बड़े चम्मच,

काला नमक 1/2 छोटा चम्मच,

धनिया पाउडर 1 बड़ा चम्मच,

दही 2 बड़े चम्मच,

लाल रंग 1/2 छोटा चम्मच,

लेमन जूस 1/2 छोटा चम्मच,

क्रीम 1 बड़ा चम्मच,

अदरक व लहसुन का पेस्ट 1 बड़ा चम्मच,

मक्खन पिघला हुआ 100 ग्राम,

नमक स्वादानुसार।

विधि- सोया चाप को छोड़कर सभी सामग्री को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर उस पेस्ट से सोया चाॅप को मैरनेट कर लें। और 3-4 घंटे के लिए रख दें। फिर इसे ओवन में 200 डिग्री सेल्सियस पर 40 मिनट तक रोस्ट करें और 5 मिनट तक ग्रिल करें। हरी चटनी और सलाद के साथ सर्व करें।