सामग्री:

100 ग्राम पनीर (छोटे चौकोर टुकड़ों  में कटा हुआ)

1 छोटा प्याज कटा हुआ

1 कटोरी कद्दूकस किया हुआ मोज़रेला चीज़

2छोटे चम्मच पेरी पेरी मसाला

1छोटा चम्मच तेल

पिज्जा बनाने की विधि:

पिज्जा ट्रे लें । ट्रे में पिज्जा बेस रखें। अगर आप घर पर ही पिज्जा बना रही हैं तो ट्रे के नाप की मोटी रोटी बेल लें ।इसे ट्रे में रखकर कांटे से गोद लें। उसपर मौज़रेला चीज़ बिछा दे, उसपर टॉपिंग लगा दे, उसपर फिर से मौज़रेला चीज़ बिछा दे, उसपर चिली फ्लेक्स और मिक्स्ड हर्ब बुरक दें। पहले से गर्म किए हुए अवन में 200  पर 25 मिनट बेक करें । चीज़ और पनीर से गार्निश करें और सर्व करें।  

ये भी पढ़े-

मैकरॉनी पिज्जा की रेसिपी