सामग्री:

5-6 मशरूम कटे हुए,  3-4 बेबीकॉर्न उबले हुए, 1 प्याज चौकोर टुकड़े में कटे हुए, 1 कटोरी मोज़रेला चीज़  

विधि:

पिज्जा ट्रे लें । ट्रे के नाप की मोटी रोटी बेल लें । इसे ट्रे में रखकर कांटे से गोद लें। उसपर मौज़रेला चीज़ बिछा दे, मशरूम, बोबी कॉर्न, प्याज, डालें, फिर मोज़रेला चीज़ की एक परत डालें। चिली फ्लेक्स, हर्ब्स डालकर ओवन में 25 मिनट के लिए 200 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें। सर्व करें।

ये भी पढ़े –

मिंट पनीर पिज्जा

पेरी पेरी पनीर पिज्जा

मिक्स वेज पिज्जा