सामग्री :

  • काली मां की दाल 1 कप,
  • चना दाल 1 बड़ा चम्मच,
  • राजमा 1 बड़ा चम्मच।

विधि :

  1. दाल व राजमा 6-7 कप पानी में सारी रात के लिए भिगो दें।
  2. फिर दाल को 1 छोटा चम्मच नमक व हींग डालकर 15 मिनट तक तेज आंच पर प्रेशर दें। फिर 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  3. फिर कुकर खोलकर द कप दूध व संतरी रंग डालें।
  4. तेज आंच पर फिर से पकाएं।

अन्य सामग्री : 

  • 6-7 टमाटर को उबालकर छिलका उतारें व स्टॉक मिलाकर पीसें,
  • मक्खन, १½ बड़ा चम्मच पानी, 
  • लहसुन का रस ½ बड़ा चम्मच, लहसुन
  • ½ छोटा चम्मच, अदरक ½ छोटा चम्मच
  • कद्दूकस, पिसी लाल मिर्च ½ छोटा चम्मच,
  • पिसा गरम मसाला द छोटा चम्मच, जीरा
  • ½ छोटा चम्मच, क्रीम ½ कप।

विधि :

  1. गर्म मक्खन में जीरा, लहसुन व अदरक पकाएं।
  2. फिर लाल मिर्च, लहसुन का रस व पिसे हुए टमाटर भी उसी में डालें।
  3. गाढ़ा होने तक लगातार पकाएं।
  4. इसमें दाल डालें।
  5. गरम मसाला, क्रीम, धनिया पत्ती व हरी मिर्च डालकर गर्मागर्म परोसें।

 और भी पढ़ें-

ऑयल फ्री तंदूरी मशरूम

पकौड़ी की सब्जी

दाल कचौरी

बेक्ड क्वलि स्टार्ट

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।