चिकन डम्पलिंग्स

तैयारी में समय-10 मिनट   बनने का समय 20मिनट 

सामग्रीः

  • गाजर कद्दूकस किया हुआ।
  • 1 कप चिकन (महीन -महीन टुकड़ों में कटा )
  • 1 कप पत्तागोभी (कद्दूकस की हुई) 1 कप
  • 1 शिमला मिर्च के छोटे-छोटे टुकड़े,
  • नमक कॉर्न फ्लोर,
  • तेल, सोया सॉस 1 चम्मच,
  • चीली सॉस,
  • 2 चम्मच काली मिर्च
  • लहसुन 1 कली
  • अदरक थोड़ा -सा
  • हरी मिर्च 2
  • हरी प्याज 4।

विधिः

  1. गाजर, पत्तागोभी चिकन में नमक मिला लें।
  2. थोड़ा कॉर्न -फ्लोर मिलाकर गोल-गोल लड्डू जैसे बना लें कड़ाही में तेल डालकर अदरक, हरी मिर्च, प्याज, लहसुन के पेस्ट को भूनें।
  3. शिमला मिर्च को डालें फिर पकने दें।
  4. सारे सॉस डाल दें। नमक, काली मिर्च डालकर सारे डम्पलिंग्स डाल दें। कार्नफ्लोर घोलकर आधा कप डाल दें।
  5. नमक और प्याज की पत्ती उपर से डाल कर सर्व करें।