सामग्री 

  • पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ) 300 ग्राम,
  • टेटली ग्रीन टी बैग 8,
  • हल्दी पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच,
  • लाल मिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच,
  • बेसन 120 ग्राम, पानी 150 मिली,
  • नमक स्वादानुसार,
  • ब्रेड क्रंब 120 ग्राम,
  • रिफाइंड ऑयल आवश्यकतानुसार।

विधि 

  • एक पैन में थोड़ा सा पानी गर्म करें और उसमें ग्रीन टी का बैग डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर टी बैग निकालकर ग्रीन टी वाले पानी में हल्दी मिर्च, धनिया, नमक और बेसन डालकर आपस में अच्छे से मिला लें।
  • ध्यान रखें कि मुलायम मिश्रण तैयार हो जाए।
  • अब पनीर को मिश्रण में डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर पनीर को ब्रेड क्रंब में लपेट कर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
  • पैन में तेल गर्म करें और क्रंब कोटेड पनीर को सुनहरा होने तक फ्राई करें।
  • इसे टोमैटो कैचअप के साथ सर्व करें।

 

और रेसिपीज़ पढ़ें-

पिस्ता राइस पुडिंग

एगलेस ड्राई फ्रूट्स पुडिंग की टेस्टी ट्रीट

मिली जुली मिठाईयों के साथ बनाएं स्वीट्स पुडिंग

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।