सामग्रीः

  • कस्टर्ड के लिए दूध् 1.1/4 कप,
  • कस्टर्ड पाउडर 5 बड़े चम्मच,
  • चीनी 5-7 बड़ा चम्मच।

बेस के लिएः

  • दूध् 1/2 कप,
  • बारीक कटी सूखी खुबानी 15-20,
  • छिले बादाम 30-40,
  • वनीला पाउडर 1/2 मध्यम,
  • डालने के लिए ताजी क्रीम।

सजावट के लिएः

छिले व लंबे कटे बादाम, कटी खुबानी।

विधि 

  1. एक पैन में दूध् व चीनी गर्म करें।
  2. इस दौरान एक दूसरे डोंगे में दूध् व कस्टर्ड मिला लें।
  3. अब दूध्, खुबानी व बादाम एक कड़ाही में डालकर 4-5 मिनट उबालें।
  4. जब यह उबल जाए तो इसमें चीनी मिला दें।
  5. अब तैयार कस्टर्ड मिक्स को गर्म दूध् वाले पैन में डालें तथा हल्का गाढ़ा होने तक पकाएं।
  6. जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें वनीला मिलाएं।
  7. तैयार बेस को गिलास के तले में डालें, ऊपर से ताजी क्रीम व कस्टर्ड डालें। तैयार डिश को बादाम व खुबानी से सजाकर परोसें।