आलू झोल बनाने की रेसिपी

सर्विंग-4,

तैयारी में समय-10 मिनट, बनने में समय -15 मिनट

सामग्री

  • सरसों का तेल 2-3 बड़े चम्मच,
  • उबले आलू 3 बड़े,
  • ताजी लहसुन पत्तियां 20-25,
  • लंबाई में कटी लाल मिर्च 8-9,
  • पिसी हल्दी छोटा चम्मच,
  • नमक छोटा चम्मच।

सजावट के लिए

  • ताजी लहसुन पत्तियां,
  • लंबाई में कटी लाल मिर्च।

विधि

  1. एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें।
  2. इसमें ताजी लहसुन पत्तियां व लाल मिर्च डालें।
  3. अब कटे आलू व हल्दी डालकर हिलाएं।
  4. नमक व पानी डालकर पकाएं।
  5. एक दूसरे पैन में लहसुन पत्ती व लाल मिर्च भून लें।
  6. आलू झोल को लहसुन व लाल मिर्च के तैयार मिश्रण से सजाएं।

ये भी ट्राय करें-

थाई चिकन ग्रीन करी

प्रोटीनयुक्त पालक चटनी

टेटली जिंजर ग्रीन टी पिंडी छोले