सामग्री
- अनानास (कटा हुआ)
- 2-3 पीस, एवोकाडो (कटा हुआ) 1,
- टमाटर (कटा हुआ) 1,
- नमक स्वादानुसार,
- जैलपीनो (कटी हुई) 1,
- नींबू का रस1 बड़ा चम्मच,
- शहद 1 बड़ा चम्मच,
- हरा जैतून (कटा हुआ) 4-5,
- हरी प्याज (कटी हुई) 4-5।
विधि
- सबसे पहले कटे हुए अनानास को एक बाउल में रखें,
- फिर एवोकाडो को छीलकर काटें
- और बाउल में डालें।
- अब टमाटर के बीज निकाल दें
- और छोटे-छोटे टुकड़े कर बाउल में मिला दें।
- इसके बाद दो जैलपीनो मिर्चं,
- नींबू का रस, शहद, जैतून और
- हरी प्याज बाउल में डालें
- और अच्छी तरह मिलाएं।
- लीजिये तैयार है पाइनएप्पल एवोकाडो
अन्य रेसिपीज पढ़े-
