दालचीनी

सर्व-2 तैयारी में समय-10 मिनट बनने का समय 20 मिनट

सामग्री :

  • बोनलेस चिकन 500 ग्राम,
  • नमक स्वादानुसार,
  • काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार,
  • नींबू का रस 1 चम्मच,
  • लहसुन
  • (कटे हुए) 2 चम्मच,
  • सूखे हर्ब 1 चम्मच,
  • खड़ी लाल मिर्च 1
  • चम्मच, मीठे आलू 2-3,
  • प्याज कटे हुए 1,
  • दालचीनी पाउडर ½
  • चम्मच, एक्स्ट्रा वॢजन ऑलिव ऑयल 2 चम्मच।

विधि :

  1. सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री तापमान पर गर्म करें।
  2. अब चिकन को नमक, काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस,
  3. लहसुन, हर्ब और चिली फ्लेक से मैरीनेट करें।
  4. 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
  5. एक बेकिंग डिश में मीठे आलू और प्याज डालें,
  6. फिर उसमें दालचीनी पाउडर, नमक और एक चम्मच तेल डालकर 15
  7. मिनट के लिए ओवन में डालें।
  8. 10 मिनट बाद उसे एक बार और मिक्स कर लें।
  9. अब ओवन से निकाल कर सेट होने रख दें।
  10. अब ग्रिल पैन में तेल डालें।
  11. चिकन के टुकड़ों को दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं।
  12. अब सॄवग प्लेट में ग्रील्ड चिकन के साथ बेक्ड सब्जी और सलाद सर्व करें।