Republic Day Outfit Ideas
Republic Day Outfit Ideas

Overview:गणतंत्र दिवस पर एलिगेंट आउटफिट गाइड

गणतंत्र दिवस पर एलिगेंट और क्लासी दिखने के लिए जानिए 4 ऐसे आउटफिट आइडियाज, जो सादगी के साथ सेलिब्रिटी जैसा स्टाइल देते हैं।

Republic Day Outfit Ideas: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस अब सिर्फ राष्ट्रीय पर्व नहीं रहा, बल्कि यह अपने स्टाइल और व्यक्तित्व को दिखाने का भी खास मौका बन गया है। देशभक्ति की भावना के साथ अगर आपका पहनावा भी संतुलित और आकर्षक हो, तो पूरा लुक अपने आप खास बन जाता है। आज के समय में लोग सिर्फ पारंपरिक ड्रेस तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि उसमें मॉडर्न टच और सेलिब्रिटी इंस्पिरेशन भी जोड़ना पसंद कर रहे हैं। ऑफिस इवेंट हो, सोसायटी फंक्शन या स्कूल कार्यक्रम, हर जगह तिरंगा थीम वाले एलिगेंट आउटफिट्स की मांग तेजी से बढ़ी है।

केसरिया, सफेद और हरा सिर्फ रंग नहीं हैं, बल्कि भावनाओं का प्रतीक हैं। यही वजह है कि इन रंगों का सही संतुलन पहनावे को बहुत ग्रेसफुल बना देता है। आजकल बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी नेशनल इवेंट्स पर सिंपल लेकिन क्लासी आउटफिट्स में नजर आती हैं, जो आम लोगों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बनते हैं। जरूरत सिर्फ इतनी है कि आउटफिट ओवरडू न हो और उसमें सादगी बनी रहे।

अगर आप ऐसा लुक चाहती हैं जो हर उम्र और हर मौके के लिए सही हो, तो सफेद चिकनकारी कुर्ता या अनारकली एक बेहतरीन विकल्प है। इस आउटफिट के साथ केसरिया या हरे रंग का दुपट्टा जोड़ते ही पूरा लुक गणतंत्र दिवस के रंग में रंग जाता है। चिकनकारी का काम अपने आप में एलिगेंस दिखाता है और इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ कैरी करने पर यह लुक सेलिब्रिटी स्टाइल से कम नहीं लगता।

साड़ी हमेशा से भारतीय परिधान की शान रही है और गणतंत्र दिवस पर इसका महत्व और बढ़ जाता है। सफेद साड़ी जिसमें केसरिया और हरे रंग का बॉर्डर हो, बेहद सॉफ्ट और रॉयल लुक देती है। आजकल शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में हल्के तिरंगा शेड्स वाली साड़ियां भी काफी पसंद की जा रही हैं। इसे स्लीवलेस या सिंपल ब्लाउज के साथ पहनने से ट्रेडिशनल और मॉडर्न का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है।

जो लोग पारंपरिक कपड़ों से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, उनके लिए इंडो-वेस्टर्न स्टाइल सबसे सही रहता है। सफेद शर्ट के साथ केसरिया या हरे रंग की लॉन्ग स्कर्ट, या फिर पलाजो पहनकर ऊपर से एथनिक जैकेट जोड़ना आजकल काफी ट्रेंड में है। यह लुक युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है और गणतंत्र दिवस जैसे मौके पर इसे कैरी करने से आप भीड़ में अलग नजर आती हैं।

आज के समय में को-ऑर्ड सेट्स फैशन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। सफेद को-ऑर्ड सेट के साथ छोटे तिरंगा ब्रोच, ईयररिंग्स या स्टोल पहनकर आप बेहद प्रोफेशनल और क्लासी लुक पा सकती हैं। ऑफिस इवेंट्स के लिए यह स्टाइल खास तौर पर पसंद किया जाता है। लुक को पूरा करने के लिए तिरंगा चूड़ियां, छोटी बिंदी और न्यूट्रल मेकअप काफी होता है, जिससे आउटफिट और रंग दोनों उभरकर सामने आते हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...