सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, इन देशों के लिए भी बेहद खास है 15 अगस्त का दिन, जानिए कारण: 15 August in Other Country
15 August in Other Country

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन एक्ट्रेसेस के लुक्स को करें रीक्रिएट: Republic Day Outfits

अभिनेत्रियां प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस से लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा इंस्पायर्ड ड्रेस पहनती है, जिससे इंस्पिरेशन आप भी ले सकती हैं।


Republic Day Outfits: गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप भी किसी इवेंट में या ऑफिस जाने वाली हैं, तो बॉलीवुड अभिनेत्री की तरह इन लुक्स को कैरी कर सकती हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर महिलाओं से लेकर बच्चों तक को देशभक्ति के रंग में रंगना काफी पसंद है। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि आखिरकार वह कैसे कपड़े पहनें। ऐसे समय में आपकी मदद बॉलीवुड अभिनेत्रियां कर सकती है, क्योंकि यह अभिनेत्रियां प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस से लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा इंस्पायर्ड ड्रेस पहनती है, जिससे इंस्पिरेशन आप भी ले सकती हैं।

Also read: स्टाइलिश लुक पाने के लिए पेप्लम टॉप को इन तरीकों से करें स्टाइल

सारा अली खान ने सफेद रंग के शरारा सूट के साथ ट्राई कलर दुपट्टा पेयर किया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। यह लुक बेहद सिंपल और एलिगेंट लग रहा है। ऐसे में आप भी इसमें एक्स्ट्रा ग्लैम इफेक्ट जोड़ने के लिए हाथों में ट्राई कलर चूड़ियां पहनें और मेकअप भी ट्राई कलर का करें। इससे आपका लुक निखरकर सामने आएगा।

कच्छ एंब्रॉयडरी वाले सफेद शरारा सूट में निमृत कौर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके सफेद आउटफिट में कल धागों से कच्छ एंब्रॉयडरी की गई है, जो देखने में बेहद आकर्षक लग रही हैं। निमृत ने ऑक्सीडाइज्ड झुमकों के साथ बालों को खुला रखा है, जो पूरे लुक को कंप्लीट कर रहा है। उन्होंने हाथों में झंडा पकड़ा है। अगर आप चाहे तो अपने लुक में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए बालों को बांध सकती है और हाथों में ट्राई कलर रबर बैंड पहन सकती हैं।

सफेद रंग के प्लाजो सलवार सूट के साथ दीया मिर्जा ने हैंड एंब्रॉयड्रेड जामदानी सिल्क दुपट्टा कैरी किया है, जो उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रहा है। दीया मिर्जा ने ग्लोइंग मेकअप के साथ अपने बालों में मिक्स ब्रेड बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने हाथों में छोटा झंडा भी पकड़ा है, जो पूरे लुक को एनहांस कर रहा है। आप चाहें तो आंखों पर ट्राई कलर आई शैडो लगाकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

उर्वशी रौतेला सफेद रंग के शरारा सूट में बेहद हसीन लग रही हैं। उन्होंने अपने इस आउटफिट को फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टे के साथ कंप्लीट किया है। उन्होंने दोनों हाथों में तिरंगा इंस्पायर्ड रबर बैंड पहना है और आंखों पर चश्मा लगाया है। उन्होंने मेकअप बिल्कुल लाइट रखा है और बालों को खुला छोड़ा है।

नुसरत भरूचा ने बेज कलर के फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। उन्होंने स्मोकी आई मेकअप के साथ अपने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने हाथों में एक बड़ा सा तिरंगा पकड़ा है, जो उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रहा है। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी यह लुक ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में बेहद प्यारा लगेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...