साड़ी में कहर ढाती हैं कृति खरबंदा, देख थम जाएंगी आपकी निगाहें: Celebrity Saree Looks
Celebrity Saree Looks

रक्षाबंधन पर साड़ी पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश, बस अपनाएं ये टिप्स: Saree styling Tips

साड़ी जितनी खूबसूरत और ट्रेडिशनल होती है उतनी ही ये एक स्टाइलिश आउटफिट है। जो लगभग हर तरह की बॉडी टाइप पर जंचती है।

Saree styling Tips: साड़ी जितनी खूबसूरत और ट्रेडिशनल होती है उतनी ही ये एक स्टाइलिश आउटफिट है। जो लगभग हर तरह की बॉडी टाइप पर जंचती है और इसे किसी भी मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है। लेकिन खूबसूरती के साथ अगर आप इसमें अप-टू-डेट और कंफर्टेबल नजर आना चाहती हैं, तो कुछ स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जान लेना जरूरी है।  

Also Read: रक्षा बंधन पर लगना है स्टाइलिश तो अनन्या पांडे से लें इंस्पिरेशन: Raksha Bandhan Looks

Saree Styling Tips
Saree febric

पहली और सबसे महत्वपूर्ण साड़ी टिप जिसे हम महत्वपूर्ण मानते हैं वह है सही कपड़ा चुनना। ऐसे कपड़े चुनें जो आपके शरीर के प्रकार और अवसर के अनुरूप हों। जॉर्जेट और शिफॉन जैसे हल्के कपड़े एक फ्लोई, कैज़ुअल लुक के लिए बढ़िया हैं, जबकि सिल्क और कॉटन की साड़ियाँ लालित्य का स्पर्श जोड़ती हैं।


कभी भी किसी को देखकर साड़ी पहनना न शुरू करें। अपनी कमर के हिसाब से भी साड़ी बांधें। इतना ध्यान रखें कि इसे कमर से कितना ऊपर और नीचें बांधना है। यदि आप पतली है तो साड़ी को नाभि के नीचे बांधने से भी इसका अलग लुक नजर सकता है।

अगर आप घर पर रोजाना के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं। तो इसके लिए डीकोट से ज्यादा घेर वाला पेटीकोट चुनें। जिसकी कमर के पास से फिटिंग अच्छी हो और बाकी हिस्सा घेरदार हो। जिससे आप इसे पहनकर आसानी से चल-फिर सकें। साथ ही पेटिकोट को बांए तरफ बांधे।

चौड़े कंधे के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन लगते हैं बेहद खास: Blouse Designs for Broad Shoulder
Blouse Designs for saree

गर्मियों में स्टाइलिश नजर आने के साथ कंफर्टेबल दिखना भी जरूरी है। तो बेल स्लीव, स्लीवलेस, पफ स्लीव, हॉल्टर नेक ऐसे ऑप्शन्स हैं जो साड़ी में आपके लुक को तो ग्लैमरस बनाएंगे ही साथ ही पसीने, खुजली जैसी समस्याओं को भी दूर रखेंगे। लेकिन हां, इसके लिए ब्लाउज़ का फैब्रिक भी सही होना चाहिए। गर्मियों में कॉटन हर लिहाज से परफेक्ट होता है।

Heavy Earrings Design
earrings design

साड़ी को एक्सेसरीज से सजाना साड़ी के उन टिप्स में से एक है जो आपके पहनावे को एक बेहतरीन फिनिशिंग टच देते हैं। अपने हाथों को स्टेटमेंट चूड़ियों या नाज़ुक कंगन से सजाने पर विचार करें, जबकि एक अच्छी तरह से चुनी गई बिंदी आपके एथनिक लुक को बढ़ा सकती है। अपनी गर्दन को एक शानदार नेकलेस से सजाएं जो साड़ी के डिज़ाइन के साथ मेल खाता हो। आप साड़ी के लिए बहुत ज़्यादा एक्सेसरीज़ न पहनें क्योंकि कम से कम एक्सेसरीज़ के साथ भी आपका लुक प्यारा लग सकता है।

Chaitra Navratri Outfits
printed saree

साड़ियों में बड़े मोटिफ्स या बड़े प्रिंट्स भी पिछले कुछ समय से खूब ट्रेंड में है। मगर हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि एक जैसा स्टाइल हर बॉडी फ्रेम में अच्छा नहीं लगता है। अगर आपको अपनी हाइट में एक इल्यूजन क्रिएट करना है, तो आपको बड़े प्रिंट्स से बचना चाहिए। दरअसल बड़े मोटिफ्स और प्रिंट्स ज्यादा स्पेस लेते हैं और आपको लंबा दिखाने की बजाय चौड़ा दिखाने का काम करते हैं। इसलिए आपको छोटे प्रिंट चुनने चाहिए, क्योंकि वे आपको पतला और लंबा दिखाते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...