रक्षाबंधन पर साड़ी पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश, बस अपनाएं ये टिप्स: Saree styling Tips
साड़ी जितनी खूबसूरत और ट्रेडिशनल होती है उतनी ही ये एक स्टाइलिश आउटफिट है। जो लगभग हर तरह की बॉडी टाइप पर जंचती है।
Saree styling Tips: साड़ी जितनी खूबसूरत और ट्रेडिशनल होती है उतनी ही ये एक स्टाइलिश आउटफिट है। जो लगभग हर तरह की बॉडी टाइप पर जंचती है और इसे किसी भी मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है। लेकिन खूबसूरती के साथ अगर आप इसमें अप-टू-डेट और कंफर्टेबल नजर आना चाहती हैं, तो कुछ स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जान लेना जरूरी है।
Also Read: रक्षा बंधन पर लगना है स्टाइलिश तो अनन्या पांडे से लें इंस्पिरेशन: Raksha Bandhan Looks
सही कपड़ा चुनें

पहली और सबसे महत्वपूर्ण साड़ी टिप जिसे हम महत्वपूर्ण मानते हैं वह है सही कपड़ा चुनना। ऐसे कपड़े चुनें जो आपके शरीर के प्रकार और अवसर के अनुरूप हों। जॉर्जेट और शिफॉन जैसे हल्के कपड़े एक फ्लोई, कैज़ुअल लुक के लिए बढ़िया हैं, जबकि सिल्क और कॉटन की साड़ियाँ लालित्य का स्पर्श जोड़ती हैं।
साड़ी पहनने का सही तरीका चुनें
कभी भी किसी को देखकर साड़ी पहनना न शुरू करें। अपनी कमर के हिसाब से भी साड़ी बांधें। इतना ध्यान रखें कि इसे कमर से कितना ऊपर और नीचें बांधना है। यदि आप पतली है तो साड़ी को नाभि के नीचे बांधने से भी इसका अलग लुक नजर सकता है।
पेटीकोट का ध्यान रखें
अगर आप घर पर रोजाना के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं। तो इसके लिए डीकोट से ज्यादा घेर वाला पेटीकोट चुनें। जिसकी कमर के पास से फिटिंग अच्छी हो और बाकी हिस्सा घेरदार हो। जिससे आप इसे पहनकर आसानी से चल-फिर सकें। साथ ही पेटिकोट को बांए तरफ बांधे।
ब्लाउज़ डिज़ाइन

गर्मियों में स्टाइलिश नजर आने के साथ कंफर्टेबल दिखना भी जरूरी है। तो बेल स्लीव, स्लीवलेस, पफ स्लीव, हॉल्टर नेक ऐसे ऑप्शन्स हैं जो साड़ी में आपके लुक को तो ग्लैमरस बनाएंगे ही साथ ही पसीने, खुजली जैसी समस्याओं को भी दूर रखेंगे। लेकिन हां, इसके लिए ब्लाउज़ का फैब्रिक भी सही होना चाहिए। गर्मियों में कॉटन हर लिहाज से परफेक्ट होता है।
साड़ी को एक्सेसरीज से सजाएं

साड़ी को एक्सेसरीज से सजाना साड़ी के उन टिप्स में से एक है जो आपके पहनावे को एक बेहतरीन फिनिशिंग टच देते हैं। अपने हाथों को स्टेटमेंट चूड़ियों या नाज़ुक कंगन से सजाने पर विचार करें, जबकि एक अच्छी तरह से चुनी गई बिंदी आपके एथनिक लुक को बढ़ा सकती है। अपनी गर्दन को एक शानदार नेकलेस से सजाएं जो साड़ी के डिज़ाइन के साथ मेल खाता हो। आप साड़ी के लिए बहुत ज़्यादा एक्सेसरीज़ न पहनें क्योंकि कम से कम एक्सेसरीज़ के साथ भी आपका लुक प्यारा लग सकता है।
साड़ी प्रिन्ट

साड़ियों में बड़े मोटिफ्स या बड़े प्रिंट्स भी पिछले कुछ समय से खूब ट्रेंड में है। मगर हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि एक जैसा स्टाइल हर बॉडी फ्रेम में अच्छा नहीं लगता है। अगर आपको अपनी हाइट में एक इल्यूजन क्रिएट करना है, तो आपको बड़े प्रिंट्स से बचना चाहिए। दरअसल बड़े मोटिफ्स और प्रिंट्स ज्यादा स्पेस लेते हैं और आपको लंबा दिखाने की बजाय चौड़ा दिखाने का काम करते हैं। इसलिए आपको छोटे प्रिंट चुनने चाहिए, क्योंकि वे आपको पतला और लंबा दिखाते हैं।
