Summer Wedding Outfit
Summer Wedding Outfit Idea

Summer Wedding Outfit: गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही शादियों का सीज़न भी एक बार फिर से धूमधाम से शुरू होने वाला है। हालांकि, गर्मियों में होने वाली शादियों की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि ऐसा कौन-सा आउटफिट पहना जाए जो स्टाइलिश भी हो और गर्मी भी ना लगे। अगर आप भी इसी परेशानी से परेशान हैं, तो अब चिंता की कोई जरूरत नहीं है। इस सीज़न के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आउटफिट आइडियाज, जिन्हें आप न सिर्फ आसानी से कैरी कर सकती हैं, बल्कि कमाल का लुक देंगे।।तो आइए जानते हैं इन आउटफिट्स के बारे में।

Summer Wedding Outfit
Chikenkari kurti – Image Source: Meesho

गर्मियों में हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना सबसे जरूरी होता है। चिकनकारी कुर्ती के साथ शरारा एक बहुत ही सुंदर आउटफिट है। इसे आप हल्दी, मेहंदी या डे टाइम फंक्शन में पहन सकती हैं। कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक का चुनाव करें जिससे गर्मी में पसीना कम आए और आप पूरे फंक्शन में फ्रेश महसूस करें।

अगर आप गर्मी के मौसम में किसी शादी में शामिल होने जा रही हैं, तो चटक रंगों की बजाय पेस्टल शेड्स के आउटफिट्स चुनना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पेस्टल ब्लू, पेस्टल पिंक या ऐसे ही सॉफ्ट और हल्के शेड्स न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं, बल्कि गर्मी में ठंडक का एहसास भी कराते हैं। इन रंगों में आप न सिर्फ कम गर्मी महसूस करेंगी, बल्कि आपका लुक भी बेहद कमाल का नजर आएगा।

Organza Saree
Organza Saree

पिछले कुछ समय से महिलाओं के बीच ऑर्गेन्ज़ा साड़ी का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है। यह साड़ी खासकर गर्मी के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है। ऑर्गेन्ज़ा आउटफिट न सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत होता है, बल्कि इसे पहनने के बाद ऐसा महसूस ही नहीं होता कि आपने बदन पर कुछ भारी कपड़ा पहना है। आप ऑर्गेन्ज़ा की कोई भी साड़ी, लहंगा या सूट को सिंपल एक्सेसरीज़ के साथआसानी से स्टाइल कर सकती हैं।

Floral Print Lehanga
Floral Print Lehanga: Image Source – Meesho

फ्लोरल लहंगे गर्मियों के लिए एक क्लासिक चॉइस हैं। हल्के रंगों और सूती या जॉर्जेट फैब्रिक में बने फ्लोरल लहंगे को आप डे वेडिंग या हल्दी के लिए पहन सकती हैं। इसे सिंपल ब्लाउज़ और हल्के जूलरी के साथ स्टाइल करें। ये गर्मी में आपको एकदम फ्रेश लुक देगा।

Dhoti Pant with top
Dhoti Pant with top: Image Source- Myntra

अगर आपको कुछ अलग और मॉडर्न पहनना है, तो धोती स्टाइल पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ती बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। ये आउटफिट बहुत ट्रेंडी लगता है और गर्मियों के लिए बेहद आरामदायक होता है। इसे आप हल्दी या मेहंदी जैसे फंक्शन्स में पहन सकती हैं।

ऐसी कई महिलाएं होती हैं जो गर्मी के मौसम में साड़ी इसलिए पहनने से परहेज करती हैं क्योंकि इसे संभालना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आप नॉर्मल साड़ी के बजाय प्री स्टिच्ड साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह साड़ी पहले से तैयार होती है, जिसे आपको बस अच्छे से कैरी करना होता है। इसमें न तो प्लीट्स की झंझट होती है और न ही पल्लू बिगड़ने का कोई डर।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...