Overview:

वेलवेट सूट्स एक बार फिर से ट्रेंड में हैं। यह मोटा कपड़ा न सिर्फ गर्म रहता है, बल्कि इसकी शाइन भी आपके सूट को शानदार लुक देती है। इसके डार्क कलर्स पर एम्ब्रॉयडरी बहुत ही उभर कर नजर आती है।

Velvet Suit Set: सर्दी के मौसम में किसी भी पार्टी, फंक्शन या शादी में जाने का आधा क्रेज तो उसी समय खत्म हो जाता है, जब आपको अपने शानदार आउटफिट पर शॉल, स्वेटर, कोट या जैकेट वियर करना पड़ता है। आप कितने भी अच्छे से रेडी क्यों न हो जाओ, आउटफिट का पूरा लुक नजर नहीं आ पाता है। इसका आसान सा हल है कि आप वेलवेट सूट्स वियर करें। वेलवेट सूट्स एक बार फिर से ट्रेंड में हैं। यह मोटा कपड़ा न सिर्फ गर्म रहता है, बल्कि इसकी शाइन भी आपके सूट को शानदार लुक देती है। इसके डार्क कलर्स पर एम्ब्रॉयडरी बहुत ही उभर कर नजर आती है। यही कारण है कि बॉलीवुड ब्यूटीज भी इन दिनों अक्सर वेलवेट सूट में नजर आती हैं।

ब्लैक एंड मैरून सूट

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का यह शानदार डबल टोन वेलवेट सूट इस विंटर सीजन के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें मैरून शॉर्ट कुर्ते के साथ पूजा ने ब्लैक टाइट पैंट वियर की है। साथ में जॉर्जेट दुपट्टा कैरी किया है। इस पूरे सूट पर बहुत ही बारीक गोल्डन जरी का वर्क हो रहा है। गले पर हो रहा हैवी वर्क इसे और भी ग्रेसफुल बना रहा है। ऐसा सूट आप किसी भी शादी या फंक्शन में वियर कर सकती हैं।

नेवी ब्लू कुर्ता विद प्लाजो

विंटर सीजन में डार्क कलर्स काफी अच्छे लगते हैं। अगर आप कुछ अलग चुनना चाहती हैं तो नेवी ब्लू वेलवेट कुर्ता विद प्लाजो चुन सकती हैं। इस सूट के वी-नेक पर हैवी वर्क किया गया है। वहीं पूरे पैनल के साथ ही खूबसूरत बूटा वर्क किया गया है। जरदोजी का यह वर्क इस सूट को काफी ग्लैमरस बना रहा है। साथ में जैस्मिन भसीन की तरह आप भी लाइट नेवी ब्लू कलर का हैवी दुपट्टा कैरी करें। इस तरह के सूट हर फंक्शन में आपको अलग लुक देंगे।

चुनें मुगल नेकलाइन

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का यह बॉटल ग्रीन सूट ग्रेस और क्लास का एक खूबसूरत मेल कहा जा सकता है। इस सूट के डार्क कलर पर किया गया आरी और जरदोजी का वर्क बहुत ही उभर कर नजर आ रहा है। मुगल नेकलाइन से सूट को हैवी लुक मिल रहा है। साथ में लिया गया वेलवेट दुपट्टा सर्दियों में आपके लिए शॉल का काम करेगा। प्लाजो पैंट इस सूट को कंफर्टेबल बनाती है।

वेलवेट सूट विद ऑर्गेंजा दुपट्टा

एक्ट्रेस शहनाज गिल का वेलवेट सूट कलेक्शन बहुत ही शानदार है। यह खूबसूरत एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक वेलवेट सूट में नजर आती है। शहनाज का यह डार्क मेहंदी ग्रीन कलर का सूट आपको बहुत ही क्लासिक लुक दे सकता है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी वर्क वाला ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया है। इस तरह के सूट किसी भी डे फंक्शन में आपको अलग दिखा सकते हैं।

मिरर वर्क सूट लगेगा ग्रेसफुल

अगर आप वेलवेट का कोई लाइट वेट और लाइट वर्क वाला कुर्ता सेट खोज रही हैं तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट का यह सिंपल नेवी ब्लू सूट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस कुर्ते सेट पर जरदोजी थ्रेड और मिरर वर्क किया गया है। साथ में आलिया ने ऑर्गेंजा दुपट्टा लिया है। मिनिमल ज्वेलरी से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...